वामपंथियों के भी अजब गजब रूप होते हैं। इनके लिए सूर्योदय भी मज़ाक है, पर तेज प्रताप यादव के चुटकुले गंभीर शोध का विषय होते हैं। इसी भांति यदि लव जिहाद इनके लिए कपोल कल्पना है और मज़ाक है, तो रिवर्स लव जिहाद इनके लिए बेहद गंभीरता का विषय बन जाएगा।
हम बिल्कुल भी मज़ाक नहीं कर रहे हैं, आप इन दो चित्रों से भली भांति समझ सकते हैं कि हमारा संकेत किस ओर है।
उदाहरण के लिए इस चित्र की ओर देखिए। यहाँ पर स्पष्ट लिखा हुआ है, “लव जिहाद, जिसे रोमियो जिहाद के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दुत्व के तत्वों की उपज है, जिसे मुसलमानों के विरुद्ध विद्वेष उत्पन्न करने के लिए उपयोग में लाया गया है”। इतना ही नहीं, इसे भेदभाव और इसलामोफोबिया की श्रेणी में भी शामिल किया गया है।
यानि कि अगर किसी लड़की का अपहरण किया जाता है, अगर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है, और उसके बाद उसकी हत्या कर दी जाती है, तो ये कुछ भी नहीं है बल्कि मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश है। इस लॉजिक से तो हिना तलरेजा की हत्या इसलामोफोबिया है, डायरेक्ट एक्शन डे 1946 इसलामोफोबिया है, यहाँ तक कि एमेजॉन प्राइम पर प्रदर्शित हुए द फैमिली मैन का द्वितीय संस्करण भी इसलामोफोबिया है।
विकिपिडिया लव जिहाद को 2009 में भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर उत्पन्न हुआ अभियान तक बताने का प्रयास करता है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद तक शामिल है। लेकिन हद तो तब हो गई जब ये स्क्रीनशॉट सामने आया।
इस स्क्रीनशॉट के अनुसार, “दक्षिणपंथी पार्टियों से नाता रखने वाले चरमपंथी दल ने एक सशक्त अभियान चलाना शुरू कर दिया है, जिससे बलपूर्वक मुस्लिम महिलाओं को हिन्दू धर्म में परिवर्तित किया जा सके। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से रिवर्स लव जिहाद के ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां मुसलमान औरतों के अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएँ चरमपंथियों द्वारा सामने आ रही हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से अक्टूबर 2016 के बीच 389 नाबालिग मुस्लिम औरतों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण की बात सामने आई हैं”।
जिस विकिपिडिया के लिए जबरन धर्मांतरण का ख्याल ही कपोल कल्पना हो, उसके लिए रिवर्स लव जिहाद चिंताजनक कैसे हो सकता है? यह तो वही बात हो गई कि मेजर समीर श्रीकांत तिवारी को शिष्टाचार का पाठ पढ़ा रहा हो। अधिक जानकारी के लिए पाठक ‘द फॅमिली मैन’ देखें।
सच कहें तो लव जिहाद पर अपने विचार प्रस्तुत कर विकिपिडिया ने सिद्ध कर दिया है कि उसका झुकाव किस ओर है। हिन्दू लड़कियों पर अत्याचारों का मखौल उड़ाकर रिवर्स लव जिहाद पर चिंता जताकर विकिपिडिया ने अपने वामपंथी विचारधारा को जगजाहिर कर दिया है।