मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर एक बार फिर से नए विवाद में फंसती हुई नजर आ रही हैं। इस बार मेयर को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में किशोरी पेडनेकर ने कुछ ऐसा कह दिया जो यूजर्स नाराज हो गए और उसके बाद मुंबई की महापौर ट्विटर पर काफी ट्रोल की गईं।
दरअसल, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने टीवी 9 चैनल को दिए इंटरव्यू की वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। इस इंटरव्यू में मुंबई के अंदर टीकाकरण के लिए उन 9 कंपनियों की बात की गई थी, जिनसे बीएमसी कॉन्ट्रैक्ट देकर वैक्सीन खरीदने की कोशिश कर रही है।
इसी ट्वीट के पर एक टि्वटर यूजर ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के वैश्विक कॉन्ट्रैक्ट की स्थिति के बारे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर से सवाल पूछा। टि्वटर यूजर ने पूछा कि ‘कॉन्ट्रैक्ट किन्हें दिया गया?’, तो इसपर पेडनेकर ने टि्वटर हैंडल से मराठी में लिखा तुझ्या बापाला यानी तुम्हारे बाप को।
लशींचे कॉण्ट्रॅक्ट कुणाला दिलं, असा प्रश्न विचारणाऱ्या मुंबईकराला 'तुझ्या बापाला' असं उत्तर देणाऱ्या महापौर @KishoriPednekar यांनी आपल्या पक्षसंस्कृतीचं दर्शन घडवलंय. ते ट्वीट महापौरांनी डीलीट केलं असलं तरी मुंबईच्या प्रथम नागरिकाची ती असभ्य अक्षरं कायमची कोरली गेलीच.#जनाबसेना pic.twitter.com/LwdRWJUwyT
— BJP Mumbai (@BJP4Mumbai) June 2, 2021
हालांकि किशोरी पेडनेकर ने बाद में आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने उस का स्क्रीनशॉट लेकर उसे शेयर करना शुरू कर दिया।
किशोरी पेडनेकर का कहना है कि आपत्तिजनक ट्वीट से उनका कोई लेना-देना नहीं था, और यह ट्वीट एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा लिखा गया था, जिसे उन्होंने व्यस्त होने के दौरान अपना फोन दे दिया था।
पत्रकारों से बात करते हुए, पेडनेकर ने कहा, “वहां कई आपत्तिजनक ट्वीट घूम रहे हैं। एक शिव सैनिक ने मेरे फोन से ऐसा आपतिजनक ट्वीट किया। हो सकता है उसने गुस्से में ऐसा किया हो।“
उन्होंने आगे कहा, “आमतौर पर जब भी मेरा फ़ोन मेरे पास वापस आता तब मैं अपने फोन की जांच करती हूं, और मैंने उसी समय इस ट्वीट पर ध्यान दिया। मुझे एहसास हुआ कि यह एक बड़ी गलती थी और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। दूसरे हमारे साथ कितना भी बुरा व्यवहार करें, हमें उनके साथ वैसा ही व्यवहार नहीं करना चाहिए।”
और पढ़े: अमरिंदर के खिलाफ कांग्रेस हाई कमान की चाल उसी पर भारी पड़ने वाली है, BJP को होगा फायदा
पेडनेकर ने आगे कहा कि उन्होंने तुरंत ट्वीट हटा दिया और इसके लिए जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ता को हटा दिया है। पेडनेकर ने कहा, ‘मैंने इससे सीख ली है कि मोबाइल फोन किसी को भी नहीं देना चाहिए चाहे वह आपके बहुत करीबी क्यों न हों।’
The @mybmc mayor @KishoriPednekar ladies and gentlemen, abusing a common citizen only because he asked her a polite question! This is true @ShivsenaComms culture! This lady is the first citizen of Mumbai! Well done @OfficeofUT pic.twitter.com/xMTb7FpgXI
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) June 3, 2021
लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा है कि क्या आखिर ये तरीका होता है मुंबई वालों से बात करने का। उस यूजर ने सिर्फ सामान्य सा सवाल पूछा था। लेकिन मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इतनी अभद्रता से जवाब दिया। लोगों का कहना है कि उन्हें इसके लिए माफी माँगनी ही चाहिए। किसी शिवसेना नेता से ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग सुनना कोई हैरानी की बात नहीं है। कई बार शिवसेना के नेताओं से अभद्र भाषा का प्रयोग सुना जा चुका है। अब पेडनेकर जो भी सफाई दे परन्तु कहा गया शब्द कभी वापस नहीं होता।