अफगानिस्तान को दुनिया ने अपने हाल पर छोड़ दियाl सत्ता और मज़हबी वर्चस्व के लिए अलग-अलग गुट आपस में रक्तपात पर उतारू हैंl अफगानिस्तान में अब लड़ाई इस बात की है कि यहां अत्यधिक चरमपंथी गुट कौन है अर्थात शरीयत और इस्लामी शासन को अत्यधिक क्रूरता और कट्टरता से कौन लागू करता हैl अभी हालिया अफगान घटनाओं में एयरपोर्ट पर हमला कर अमेरिकी सैनिकों और नागरिको की हत्या कर ISIS ने अपने उदय की उद्घोषणा की हैl ये अफगानिस्तान में तालिबान और ISIS (K) के अंतहीन संघर्ष की शुरुआत है जिसका एक विस्तृत इतिहास भी रहा हैl
खोरासन या खुरासान शब्द फारसी भाषा से आया है और इसका अर्थ है “जहां से सूर्य उदित होता है”l आईएस-के (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) इस्लामिक स्टेट समूह का क्षेत्रीय सहयोगी है। यह अफगानिस्तान के सभी जिहादी आतंकवादी समूहों में सबसे चरम और हिंसक है।
आईएस-के की स्थापना जनवरी 2015 में इराक और सीरिया में आईएस की शक्ति के चरम पर की गई थी, परंतु, इससे पहले ही इसकी स्व-घोषित खिलाफत को अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा पराजित और नष्ट कर दिया गयाl यह अफगान और पाकिस्तानी दोनों जिहादियों की भर्ती करता है, विशेष रूप से अफगान तालिबान के दलबदल सदस्य जो अपने स्वयं के संगठन को पर्याप्त रूप से चरम के रूप में नहीं देखते हैं।
और पढ़ें: भारत में राष्ट्रवादियों और देश विरोधियों के बीच शुरू हो गया है “Rap War”
“खोरासन” एक ऐतिहासिक क्षेत्र को संदर्भित करता है जो आधुनिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को कवर करता है। मई 2019 में एक अलग पाकिस्तान खंड घोषित होने तक इस समूह के शुरू में पाकिस्तान भी शामिल था। 2014 में पाकिस्तानी नागरिक हाफिज सईद खान को इसके पहले अमीर के रूप में आईएस-के प्रांत का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था।
आईएस-के की व्यापक रणनीति में स्थानीय और वैश्विक उद्देश्य शामिल हैं। ISIS-K कितना भयानक आतंकी संगठन है इस बात का अंदाज़ा उसके एक मीडिया प्रसारित सन्देश से लगा सकते हैl 2015 की एक वीडियो श्रृंखला में, आईएस-के के मीडिया कार्यालय ने घोषणा की कि “इसमें कोई संदेह नहीं है कि अल्लाह सर्वशक्तिमान ने हमें लंबे समय से खुरासान की भूमि में जिहाद करने का आदेश दिया है और यह अल्लाह की कृपा ही है कि हम काफिरों से लड़ाई लड़ रहें है जिन्होंने खुरासान की भूमि में प्रवेश किया है। यह सब शरीयत की स्थापना के लिए है। जान लें कि इस्लामी खिलाफत किसी विशेष देश तक ही सीमित नहीं है। ये जवान पश्चिम, पूरब, दक्खिन, उत्तर, सभी जगह काफिरों से तब तक लड़ेंगे जब तक कि पूरी दुनिया में खिलाफत और शरीयत की स्थापना नहीं हो जाती।” आईएस-के की विचारधारा “काफ़िरों” से दुनिया को छुटकारा दिलाने की है।
और पढ़ें: पाकिस्तान से नफरत करता है मुल्ला बरादार, कतर के समर्थन से कतरेगा पाकिस्तान के पर
अफगानिस्तान में 2018 के संसदीय चुनावों की अगुवाई में, आईएस-के ने नंगरहार प्रांत में नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा- “हम प्रांत के मुसलमानों को चुनाव केंद्रों के पास जाने से सावधान करते हैं और हम अनुशंसा करते हैं कि वे उनसे दूर रहें ताकि उनके खून की रक्षा हो सके क्योंकि वो हमारे लिए वैध लक्ष्य हैं।” आईएस-के ने अफगान संसदीय चुनावों के दौरान “चुनाव केंद्रों” और सुरक्षा बलों पर कई हमलों का दावा कियाl
जनवरी 2017 से सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटा परियोजना (एसीएलईडी) ने आईएस-के और अफगान तालिबान के बीच 207 संघर्ष दर्ज किए हैं। ये झड़पें अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 14 में हुईं, हालांकि अधिकांश नंगरहार, जोवजान और कुनार प्रांतों में हुईं। नंगरहार और कुनार में संघर्ष की आशंका है, क्योंकि ये प्रांत पाकिस्तान के साथ सीमा पर स्थित हैं और इस आतंकी संगठन के स्थापना के बाद से ही इन सीमाई क्षेत्रों ने उसके लिए ऑपरेशन ठिकानों के रूप में काम किया है।
हालांकि जोवजान में हिंसा पूर्व तालिबान और आईएमयू कमांडर कारी हेकमतुल्लाह के दलबदल से उपजी है, जिन्होंने 2016 में आईएस-के के प्रति निष्ठा का वचन दिया था। जोवजान में हेकमतुल्लाह के नेटवर्क ने मार्च 2018 तक प्रांत में इस्लामिक स्टेट के विस्तार की सुविधा प्रदान की, लेकिन अप्रैल 2018 में अमेरिकी हवाई हमले से हेकमतुल्लाह की मृत्यु के बाद तालिबान फिर से जीवित हो गया। हाल के महीनों में तालिबान ने दावा किया है कि उसने जोवजान में आईएस-के को परास्त कर विजय हासिल की हैl
11 नवंबर 2015 को अफगानिस्तान के ज़ाबुल प्रांत में विभिन्न तालिबान गुटों के बीच लड़ाई छिड़ गई थी। नए तालिबान नेता अख्तर मंसूर के वफादार लड़ाकों ने मुल्ला मंसूर दादुल्ला के नेतृत्व वाले आईएसआईएल समर्थक गुट से लड़ना शुरू कर दिया। इस लड़ाई में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गएl
मार्च 2016 में, मुहम्मद रसूल के नेतृत्व में मंसूर का विरोध करने वाले तालिबान गुटों ने समूह में अपने वफादारों के खिलाफ लड़ना शुरू कर दिया। लड़ाई के दौरान दर्जनों लोगों के मारे गएl
24 मई 2019 को, तालिबान और आईएस के बीच एक संघर्ष हुआ, जो उस समय 22 हताहतों के साथ दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था, जिनमें से 13 आईएस लड़ाके और 9 तालिबान लड़ाके थे।
22 जून 2019 को अफगान सरकार के एक अधिकारी द्वारा कुनार में तालिबान और आईएस के बीच झड़पों की सूचना दी गई थी। अधिकारी ने यह भी दावा किया कि अफगान सेना ने इस क्षेत्र में कुछ आईएस लड़ाकों को मार गिराया था और तालिबान इस क्षेत्र में भी सक्रिय था।
1 अगस्त 2019 को अमाक न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि कुनार में संघर्ष के दौरान आईएस ने 5 तालिबान सदस्यों को मार डाला था। 1 अक्टूबर 2019 को, आईएस ने टोरा बोरा में 20 तालिबान लड़ाकों को मारने और घायल करने का दावा कियाl 29 जून 2019 को आईएस ने तालिबान से पकड़े गए हथियारों की तस्वीरें जारी कीं। उसी दिन आईएस ने अपने लड़ाकों के वीडियो में शांति वार्ता में शामिल होने के लिए तालिबान की आलोचना की और तालिबान लड़ाकों को आईएस में शामिल होने का आह्वान किया।
और पढ़ें: राणा अय्यूब को हो सकती है जेल, Ketto ने की कोविड डोनेशन में हेराफेरी की शिकायत
यह सिर्फ इन दोनों चरमपंथी गुट के अंतहीन रक्तपात की कुछ बानगी हैl असल पिक्चर तो अभी बाकी हैl अपने अति चरम पंथी सोच और सिद्धांतों के कारण इस आतंकी संगठन का तालिबान से मतभेद हैl
यह आतंकी संगठन इतना चरमपंथी है कि यह तालिबान को भी उदारवादी मानता हैl तालिबान देओबंदी की उपज है तो ISIS सलाफी इस्लाम कीl इस धरती को काफिर मुक्त कर खलीफा शासन की स्थापना और उसे कट्टर शरीयत से संचालित करना ही इनका परम उद्देश्य हैl
अमेरिका के साथ शांति समझौता और सत्ता के लिए उसके संघर्ष को ये घृणा भरी नज़रों से देखतें हैl अफगानिस्तान के इतिहास में इनके और तालिबान के ढ़ेरों खूनी संघर्ष दर्ज हैंl अमेरिका और नाटो देशों की वापसी के बाद ये संगठन फिर से सिर उठाने लगा हैl इस बार स्थिति अत्यधिक क्रूर और भयावह होगी क्योंकि तालिबान इस संगठन पर पूर्ण विराम लगाने के हालात में नहीं हैl अंततः अफगानिस्तान सिर्फ एक जंग का वीभत्स मैदान बन कर रह जायेगाl