‘Sorry, बस Sorry’ नीरज चोपड़ा हुए गुस्सा, पत्रकार ने पूछा ‘सेक्स लाइफ’ से जुड़ा भद्दा सवाल, हद है बेशर्मी की

खिलाड़ियों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं?

नीरज चोपड़ा सवाल

यदि आपको लगता है कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले नीरज चोपड़ा का आरजे मलिशका के साथ इंटरव्यू भारतीयों के लिए एक शर्मनाक पल था, तो ठहरिए। एक व्यक्ति तो रेड एफएम की विवादित रेडियो जॉकी मलिश्का से भी दस कदम आगे निकला। इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने सूबेदार नीरज चोपड़ा से इतने अश्लील सवाल पूछे कि जो सुने शर्मिंदा हो जाए।

लेकिन वो व्यक्ति कौन था, और उसने ऐसा भी क्या पूछ लिया जिसके कारण देशभर में उस पत्रकार की इतनी आलोचना हो रही है? आप बस इस वीडियो क्लिप को देखिए –

https://twitter.com/rose_k01/status/1433825977667182592

@Rose_k01 नामक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये गए एक क्लिप के अनुसार इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, कई लोगों को नीरज चोपड़ा से सवाल करने का अवसर दे रहे थे। इन्ही में एक थे राजीव सेठी, जिनका परिचय इंडियन एक्सप्रेस ने एक ‘कला इतिहासकार’ के तौर पर कराया था। इस व्यक्ति ने नीरज चोपड़ा से यह पूछा कि इतने कड़े ट्रेनिंग के साथ वह अपने यौन संबंधों का ध्यान कैसे रखते हैं?

और पढ़ें – एक Champion का अपमान और एक सामाजिक विकृति: 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा के साथ 40 साल की RJ मलिश्का की flirting

जी हाँ, आपने बिल्कुल ठीक सुना। एक व्यक्ति, जो अपने आप को ‘कला इतिहासकार’ बताता है, हमारे देश के एक युवा खिलाड़ी से यह पूछ रहा है कि वह अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच अपने यौन संबंधों के लिए कैसे समय निकालता है? इससे घटिया और इससे विकृत प्रवृत्ति का कोई सवाल हो सकता है क्या? क्या हमारे देश के नायकों से अब इस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे? ऊपर से इंडियन एक्सप्रेस के एंकर ने आलोचना तो छोड़िए, विरोध तक नहीं जताया। क्या वे जानबूझकर ऐसे नीच व्यक्तियों को मंच दे रहे थे? सूबेदार नीरज चोपड़ा के मुख पर जो क्रोध था, उससे स्पष्ट था कि उन्हें ये सवाल सुनकर कितनी लज्जा आ रही थी।

हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस के लिए ये कोई नई बात नहीं है। द हिन्दू के बाद वामपंथियों के प्रिय माने जाने वाले इस खबर ने अपने पतन का काफी शानदार सफर तय किया। यह वही अखबार है जिसने याकूब मेमन के फांसी दिए जाने शोक मनाने जैसा शीर्षक लिखा था।

परंतु सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बार इंडियन एक्सप्रेस और उस नीच व्यक्ति राजीव सेठी को माफ नहीं किया। सूबेदार नीरज चोपड़ा से इतना ओछा सवाल पूछने के लिए और उस नीच व्यक्ति को मंच देने के लिए इंडियन एक्सप्रेस और राजीव सेठी को खूब गालियां पड़ी। एक यूजर ने ट्वीट किया, “पॉर्नहब के वीडियो एडिटर को अगर मीडिया हाउस का एडिटर बना दोगे तो यही होगा” –

राजेश वरदाराजन नामक यूजर ने लिखा, “नीरज को ऐसे इंटरव्यू देना ही बंद कर देना चाहिए, पर फिर यही लोग उसे घमंडी और पता नहीं क्या क्या कहेंगे, उसके बारे में घटिया लेख छापेंगे, और हर जगह उन्हे सफाई देनी पड़ेगी” –

एक यूजर ने लिखा, “ये लोग सोच क्या रहे थे? कोई शर्म है कि नहीं? एक आधिकारिक इंटरव्यू लेने में कुछ बिगड़ जाएगा? यह तो बद से बदतर होता जा रहा है! क्या यह क्रिकेटरों के साथ भी ऐसा करते हैं, या ये विशेष सुविधा सिर्फ इन्ही के लिए है?” –

सच कहें तो नीरज चोपड़ा को जिन-जिन कठिनाइयों का सामना करते हुए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिला होगा, उसकी हम कल्पना नहीं कर सकते। परंतु जिस प्रकार से कुछ विकृत मानसिकता के पत्रकार उनसे ऐसे ओछे सवाल पूछ रहे हैं, उससे देख कर तो यही लगता है कि कहीं उन्होंने गलती तो नहीं कर दी।

Exit mobile version