हाल ही में ड्रग्स के विरुद्ध अपने अभियान में NCB को एक और कामयाबी हाथ लगी है। हाल ही में मुंबई के तट से कुछ ही दूरी पर एक क्रूज़ शिप पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा, और काफी बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किये, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी हिरासत में लिए गए हैं। अब वो उस क्रूज़ पर क्यों थे, और वे क्या कर रहे थे, इस पर बाद में चर्चा होगी, परंतु शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अटकलों को और ज्यादा बल दिया है, अपितु आर्यन के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
ट्विटर यूजर प्रिया कुलकर्णी द्वारा शेयर किया गया वीडियो 90 एवं 2000 के प्रारम्भिक दशक में प्रसारित होने वाले चर्चित शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ के 1997 के एक संस्करण का है, जहां पूर्व अभिनेत्री सिमी गरेवाल ने शाहरुख खान एवं उनकी पत्नी गौरी खान का साक्षात्कार किया। बातचीत के दौरान हंसी मज़ाक के बीच शाहरुख ने कहा कि वे अपने बेटे को इतनी स्वतंत्रता देंगे कि वह कुछ भी कर सकता है। उन्ही के शब्दों में, “मैंने उसे बताया है कि वह लड़कियों के पीछे भाग सकता है, वह नशे कर सकता है, वह यौन संबंध स्थापित कर सकता है।” कहने को यह बातें शाहरुख खान ने कथित तौर पर व्यंग्यात्मक लहजे में कही थी, परंतु जब से NCB ने आर्यन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लोग अब शाहरुख खान की परवरिश पर ही प्रश्न करने लगे हैं –
https://twitter.com/priyaakulkarni2/status/1444514635806228484
एक रिपोर्ट के अनुसार तो स्वयं गौरी खान को 2011 में बर्लिन एयरपोर्ट पर गांजे के पैकेट के साथ कथित तौर पर पकड़ा गया था, पर उन्हे बिना किसी ठोस कार्रवाई के छोड़ दिया गया। ऐसे में एक यूजर ने कहा, “अब उसके लल्ला ने ही व्यंग्य कर दिया, ज्यादा कुछ नहीं, ये इंडस्ट्री ही धूर्तों से भरी हुई है” –
Why are people even getting surprised that Aryan Khan got arrested with drugs ? Even his mother was arrested with drugs from Berlin airport. #AryanKhan pic.twitter.com/4AdKpcglbQ
— Subham. (@subhsays) October 3, 2021
अब उसके लल्ला ने उसके साथ सरकासम कर दिया ज्यादा कुछ नही, ये इंडस्ट्रीज ही धूर्तो से भरी है
— आशीष मित्तल(मोदी का परिवार) (@modibhakt_aashu) October 3, 2021
एक व्यक्ति ने व्यंग्यात्मक तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी ने सही कहा था, कपड़ों से पहचान सकते हैं” –
https://twitter.com/shuklaapinku/status/1444512982520631307
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “इसे कहते हैं ‘नारकोटिक्स के साथ प्रयोग’, जैसे ‘ब्रह्मचर्य के साथ प्रयोग’ हुए थे!’ –
That's called 'experimentation with Narcotics'…
Inspired by 'Experimentation with Bramhacharya'…
— Saswat Mohanty (@ChiruPint) October 3, 2021
वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उलटे इस वीडियो का हवाला देकर यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि शाहरुख खान को जानबूझकर उनके धर्म के लिए निशाना बनाया जा रहा है। स्वघोषित फ़ैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर ने हालांकि स्वयं कोई ट्वीट नहीं किया, परंतु एक फूड व्लॉगर जोड़ी के ट्विटर चैनल का ट्वीट शेयर किया, जिसमें वे आर्यन खान के बचाव के नाम पर नागा साधु और गुजरात के मुँदरा पोर्ट पर पकड़े गए 3000 करोड़ के ड्रग्स पर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे, यानि आर्यन खान की गिरफ़्तारी के पीछे मोदी सरकार का हाथ है, और ऐसा करके वो ‘अल्पसंख्यकों पर अत्याचार ढा रहे हैं’ –
और पढ़ें: रिया चक्रवर्ती तो arrest हो गईं, अब बॉलीवुड ड्रग माफ़िया के बाकी सितारों की गर्दन दबोची जाएगी
इससे पूर्व भी बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियाँ ड्रग्स के सेवन में पकड़ी जा चुकी है, और कुछ की छवि बदलने के लिए तो बॉलीवुड ने ताबड़तोड़ प्रयास भी किये हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मृत्यु भले ही न सुलझ पाई हो, परंतु बॉलीवुड में जिस प्रकार से कई अभिनेता ड्रग्स का सेवन करते थे, उस संबंध में NCB ने अपनी कार्रवाई में पिछले वर्ष कई लोगों की पोल खोली थी, जिनमें प्रमुख थी रिया चक्रवर्ती, जिनके विरुद्ध कार्रवाई के समय कई प्रकार के ड्रग्स भी बरामद हुए थे।
इसके अलावा दीपिका पादुकोण से लेकर रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान समेत कई प्रचलित हस्तियों के नाम भी सामने आए थे। जब लोकसभा सत्र के दौरान अभिनेता रवि किशन ने इस विषय पर एक निर्णायक कार्रवाई की मांग की, तो पूर्व अभिनेत्री एवं समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने उलटे उन्ही पर ‘बॉलीवुड को बदनाम करने’ और ‘थाली में छेद करने’ का आरोप लगाया। अब जब आर्यन खान रंगे हाथों पकड़े गए हैं, तब यही लोग मौन व्रत साधे बैठे हैं। ऐसे में शाहरुख खान की पुरानी वीडियो में चाहे जिस भी उद्देश्य से उसने आर्यन खान के बारे में बोला हो, लेकिन वर्तमान घटना को संज्ञान में लेते हुए ये आर्यन की मुसीबतें निस्संदेह बढ़ाने वाला है।