टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मैच से अधिक वोक कल्चर पर ध्यान लगाने के कारण विवाद हो रहा है, तो कभी भारत में पाकिस्तान की जीत पर फूटने वाले पटाखों के कारण विवाद हो रहा है। वकार यूनुस के बयान और चेन्नई स्थित कंपनी द्वारा पाकिस्तान की जीत पर मनाई जा रही खुशियां आदि कई अन्य विवाद समानांतर चल रहे हैं। इसी क्रम में अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जुबानी जंग सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। भज्जी ने ट्विटर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी को भले ही करारा जवाब तो दे दिया, लेकिन पाकिस्तान के प्रति उनके दिल में जो प्रेम भरा है, उसका क्या होगा! ये हम नहीं कह रहे हैं, दरअसल, हरभजन से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं है जो इस बात का वास्तविक प्रमाण देती हैं कि पाकिस्तान से भज्जी को कुछ ज्यादा ही लगाव है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ‘क्रिकेट जिहाद’ को दे रहा बढ़ावा, वकार भी उसी का हिस्सा हैं
दरअसल, पाकिस्तान की जीत के बाद मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा “हेलो एवरीवन! वो पूछना था हरभजन पाजी ने TV तो नहीं ना तोड़ा अपना। कोई नहीं होता है! अंत में यह तो क्रिकेट का खेल ही तो है!” मोहम्मद आमिर द्वारा सीधे तौर पर हरभजन का नाम लेकर व्यंग करने के कारण हरभजन सिंह भड़क गए।
hello everyone woh pochna yeah tha @harbhajan_singh paa ji ne TV to ni tora apna koi ni hota hai end of the day its a game of cricket 😊.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 25, 2021
आमिर के जवाब में हरभजन ने भारत-पाकिस्तान के पुराने मैच की वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें हरभजन ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी। यह ओवर मोहम्मद आमिर ही फेंक रहे थे। हरभजन ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा “अब तुम बोलो मोहम्मद आमिर, ये 6 की लैंडिंग तुम्हारे घर की टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है! तुमने सही कहा अंत में यह क्रिकेट का खेल ही है।”
Ab Tum bi bologe @iamamirofficial yeh 6 ki landing tumhare ghar k tv par to nahi hui thi ?? Koi nahi hota hai end of the day it’s a game of cricket as u rightly said 🤣 https://t.co/XqSnWhg9t3 pic.twitter.com/4IuWpPOpF1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
मोहम्मद आमिर को हरभजन की बातों का जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने एक दूसरे मैच की वीडियो क्लिप शेयर कर दी, जिसमें शाहिद अफरीदी ने हरभजन सिंह को लगातार चार गेंदों पर चार छक्के मारे थे। इसके जवाब में भज्जी ने मोहम्मद आमिर के मैच फिक्सिंग वाले प्रकरण को उठा दिया।
भज्जी का पाकिस्तान प्रेम!
आपको बता दें कि भज्जी, मोहम्मद आमिर को जवाब इसलिए दे रहे थे, क्योंकि आमिर ने सीधे तौर पर उनका नाम लेकर मजाक बनाया था। नहीं तो हरभजन भी उस स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की भावना वाले खिलाड़ी हैं, जो भारतीय राजनीति के सेक्युलर विचारों की तरह ही बोगस है! स्पोर्ट्समैन स्पिरिट ऐसे देशों के साथ दिखाई जा सकती है, जिनका व्यवहार भारत के प्रति दोस्ताना हो। किंतु पाकिस्तान तो क्रिकेट मैच को जंग की तरह देखता है। पाकिस्तान की भारत पर जीत को खुले तौर पर मुसलमानों की हिंदुओं पर जीत के रूप में प्रदर्शित किया जाता है। वकार यूनुस के हालिया बयान ने इस बात की पुष्टि भी की है कि पाकिस्तान खेल को हिंदू और मुसलमान की जंग की तरह देखता है!
वहीं, भज्जी ने आमिर को जवाब तो दिया लेकिन उनका पाकिस्तान प्रेम किसी से छिपा नहीं है, वो समय-समय पर देखने को मिलते रहता है। पिछले वर्ष मई महीने में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी के एनजीओ के लिए सोशल मीडिया पर चंदा मांगा था। यह दोनों खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से अपनी मित्रता निभा रहे थे, जबकि उसके कुछ ही दिनों बाद शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर ऐसे विवादास्पद बयान दिए थे, जिससे भारतीयों की भावनाएं आहत हुई।
और पढ़े- हरभजन सिंह को भिंडरांवाले और उसके आतंकवादी पसंद हैं? Instagram स्टोरी के जरिए की प्रशंसा
किसान आंदोलन के दौरान ऑपरेशन ब्लूस्टार की 37वीं वर्षगांठ पर हरभजन सिंह ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उसे शहीद करार दे दिया था। विवाद बढ़ने पर हरभजन ने माफी मांगते हुए कहा कि तस्वीर उन्हें व्हाट्सएप फॉरवर्ड में मिली थी और उन्होंने बिना सोचे समझे उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था।
Proof 12 #CricketJihad: Inzamam- "Pak team would invite Indian Muslim players @IrfanPathan @MohammadKaif @ImZaheer to listen to Pak Mullah @TariqJamilOFCL's speeches in Pak dressing room. @harbhajan_singh almost converted listening to Islamic speeches.pic.twitter.com/TlpEnd6iHN
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) September 21, 2021
दूसरी ओर पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमामउल हक ने भी बताया था कि वह भारतीय मुस्लिम खिलाड़ियों को अपने साथ नमाज पढ़ने के लिए निमंत्रण भेजता था, तो उस दौरान हरभजन सिंह भी वहां मौजूद रहते थे। इंजमाम ने बताया था कि हरभजन मौलाना की बातों से इतने प्रभावित हुए थे कि इस्लाम अपनाने पर विचार करने लगे थे। आपको बताते चलें कि हरभजन सिंह के शोएब अख्तर के साथ भी बहुत अच्छे संबंध हैं और शोएब अख्तर वही खिलाड़ी है, जिन्होंने खुलेतौर पर गजवा-ए-हिंद को अपना समर्थन दिया है।
Proof 3 #CricketJihad: @shoaib100mph fantasising Ghazwa e Hind "Massacre of Hindus followed by Islamic rule in India. Muslim forces will invade India and there will be beautiful color of blood all over"@WasimJaffer14 crying for Pakistan won't tell u thispic.twitter.com/sRlYmkOVZW
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) September 21, 2021
ऐसे में आज भज्जी अपने अपमान के कारण भले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ रहे हों, लेकिन उक्त घटनाओं से स्पष्ट होता है कि हरभजन बहुत बड़े पाकिस्तान प्रेमी है! उनकी मोहम्मद आमिर के साथ हुई जुबानी जंग, उनकी व्यक्तिगत खीज के कारण हुई है, ना कि देशभक्ति की भावना के कारण।