महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के गोरेगाँव स्थित नेस्को मैदान में आयोजित ‘हिंदी भाषी महासंकल्प सभा’ में जमकर दहाड़ लगाई. देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान हिंदी, मराठी और भोजपुरी तीनों भाषाओं में उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला.
देवेंद्र फडणवीस ने सबसे पहले हनुमान चालीसा के साथ अपनी रैली की शुरुआत की. रैली में बड़ी संख्या मौजूद लोगों ने इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार होगा?’
भगवा लहराएगा पूरे हिंदुस्तान में
फडणवीस ने इस दौरान हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा, औरंगजेब की पहचान पर. अब तो भगवा लहराएगा पूरे हिंदुस्तान पर.’ इसके साथ ही औरंगजेब के मुद्दे को लेकर उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जाते हैं और औरंगजेब की कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं और आप (उद्धव ठाकरे) इसे देखते रहे, आपको इससे शर्म आनी चाहिए.
और पढ़ें: जब तक फडणवीस महाराष्ट्र में हैं, तब तक भाजपा-शिवसेना का गठबंधन असंभव है
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को हुई उद्धव ठाकरे की रैली की तुलना लाफ्टर शो से की. उन्होंने कहा, ‘जब हम उनकी (उद्धव ठाकरे) की रैली को देख और सुन रहे थे तो हमें हंसी आ रही थी. उद्धव की रैली कौरवो की रैली थी जबकि आज हमारी रैली पांडवों की रैली है.’
‘फ़ोटो से कोई बाघ नहीं बन जाता’
उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘उद्धव जी, ने कार सेवा और बाबरी मामले में मेरी भूमिका का मजाक बनाया है. उन्होंने मेरे वजन का उपहास करते हुए कहा है कि यदि मैं बाबरी मस्जिद पर पैर रख देता तो वो अपने आप टूट जाती. आज मैं ठाकरे का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर ये विश्वास व्यक्त किया.’
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा, ‘जब मैंने अयोध्या आंदोलन में हिस्सा लिया तब में 21 साल की उम्र में सबसे कम उम्र का निर्वाचित पार्षद था. मेरा वज़न 128 किलो था और अब मेरा वजन 102 किलो है. मैं उद्धव ठाकरे को चेतावनी देना चाहता हूं कि मेरी राजनीतिक वज़न के कम ना आंके.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने जमीनी संघर्ष की राजनीति की है, फाइव स्टार की राजनीति नहीं की है. मैं चांदी की चम्मच मुंह में लेकर पैदा नहीं हुआ हूं. बालासाहेब, शरद पवार को ‘मैदा का पोटा’ कहते थे, आज आप उसी शख्स के चरणों में हैं. फ़ोटो क्लिक करने से कोई बाघ नहीं बन जाता.’
और पढ़ें: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की ईंट से ईंट बजा रही है देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे की जोड़ी
‘उद्धव फेसबुक लाइव थे’
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम आगे बोले, “बाला साहब बाघ थे लेकिन इस समय एक बाघ है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी. आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. तुमने हमें लात मारी, लात कौन मारता है. जवान तो ठोकर मारता है. तुम्हारे यहां शरजील आया भाषण दिया, लेकिन आपने कुछ नहीं किया. शरजील को पकड़ कर नहीं ला सके. मोदी ने राहुल भट्ट के हत्यारों को 24 घंटों में मौत के घाट उतारा. मैं कोरोना के दौरान मैदान में था, उद्धव फेसबुक लाइव थे.
इस तरह से अपने पूरे भाषण में देवेंद्र फडणवीस ने चुन-चुनकर उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस का यह भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
और पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस: चुनावों के देवता