पीएम मोदी को गाली दे दो, सुर्ख़ियों में आ जाओगे! शायद यही घुट्टी कांग्रेस के उन नेताओं को पिलाई जाती है जो आव देखें न ताव सीधे पीएम मोदी को कोसने और गाली देने लगते हैं। अपना राजनीतिक ग्राफ बढ़ाने हेतु नेता का अहम अस्त्र और शस्त्र बन चुका ‘पीएम मोदी को गाली देना‘ का पैशन ऐसा सिरे चढ़ा है कि भाजपा भी इन्हें गिनते-गिनते थक नहीं रही है। विरोधी का विरोध संयमित और मर्यादित ढंग से करना भारतीय जनतंत्र की खूबसूरती है पर यह खूबसूरती कांग्रेसी नेताओं को न कभी रास आई थी, न आई है और न आएगी। ऐसे में अब कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने अनगिनत मौकों पर पीएम मोदी के लिए अपने मुख से अमृत बरसाया है।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी असंसदीय टिप्पणी से एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को निशाने पर लेने के लिए उनकी तुलना एडोल्फ हिटलर से कर दी। सहाय ने कहा, “अगर मोदी हिटलर की राह पर चले तो हिटलर की मौत मरेंगे।”
कांग्रेस के नेता अब तक 80 बार PM @narendramodi को गाली दे चुके हैं। कांग्रेस के कब किस नेता ने गाली दी, सबका हिसाब किताब BJP ने जारी किया है 👇 pic.twitter.com/Pc2J3ev9AO
— Navneet Mishra (@navneetmishra99) June 20, 2022
और पढ़ें: निजी क्षेत्र को गाली नहीं चलेगी –पीएम मोदी की नई चाणक्य नीति से अंबानी-अडानी विरोधी गैंग सावधान!
कांग्रेस नेताओं ने बार-बार पीएम मोदी को कहा है अपशब्द
यह कोई नई बात नहीं है, ऐसे असंख्य उदाहरण हैं जब कांग्रेस या विपक्षी नेताओं में पेट भरकर पीएम मोदी को गालियां दी, उन्हें कोसा और क्या कुछ नहीं कहा। यह कांग्रेसी नेताओं की खूबी बन गई है कि वो जमकर पीएम मोदी को अपशब्द कहते हैं और बाद में आलाकमान की आंख के तारे बन जाते हैं। अग्निपथ पर सुबोध कांत सहाय के इस बयान से पूर्व कई बयान ऐसे हैं, जिनकी विगतवार श्रृंखला बताई जा सकती है।
हाल ही में 13 जून को नागपुर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी को ‘कुत्ते की मौत मरेगा’ ऐसा सम्बोधन दिया था। इसी वर्ष, 4 फरवरी को यूपी चुनाव के दौरान वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “आप सभी बोरी में नमक भरकर तैयार रखियेगा, 7 मार्च को योगी और मोदी को उसी बोरी में डालकर ज़मीन में गाड़ देंगे।” महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने 16 जनवरी को कहा था कि “मैं मोदी को मार सकता हूं और गाली भी दे सकता हूं।” राहुल गाँधी के करीबी और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने दिसंबर 2021 में पीएम मोदी के काशी दौरे के दौरान की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि “सनातन धर्म के पुराणों में जितने विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है वो सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे।”
पीएम मोदी को गाली देकर अपनी राजनीति बचाना चाहते हैं कांग्रेस
कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिसंबर 2020 में पीएम मोदी को इतिहास का सबसे क्रूर प्रधानमंत्री कहा था। एक अन्य कांग्रेसी नेता गौरव गांधी ने अगस्त 2020 में पीएम मोदी के व्यक्तित्व की तुलना आसाराम और राम रहीम से कर दी थी। वहीं, चुनावी समर में शून्य साबित हुए कांग्रेस नेता और प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलना कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला से कर दी थी।
I don't know what his PR team was trying to do but they made him look like a creepy mixture of Asaram & Ram Rahim. 😭 pic.twitter.com/Mg2a86eSlw
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) August 26, 2020
लोकसभा में कांग्रेस और विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने जनवरी 2020 में कहा था कि “पीएम मोदी और अमित शाह के बाप नहीं हैं।” हमेशा से पीएम मोदी को गाली देने के लिए मशहूर मणिशंकर अय्यर ने उन्हें कातिल और अनन्य संज्ञाओं से संबोधित किया था। ऐसे अनगिनत बयान हैं जहां कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी को जमकर कोसा, गालियां दी, उनकी मृत्यु तक की कामना की। सुबोध कांत सहाय और उनके जैसे नेताओं ने अनगिनत मौकों पर पीएम के प्रति अपनी कुंठा दिखाई है, कई बार उन्हें पीएम मोदी के खून का प्यासा पाया गया है।
और पढ़ें: ये 5 नेता पीएम मोदी को सुबह-शाम गाली बकते थे, अब इनके राजनीतिक करियर पर ग्रहण लग चुका है
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।