टीएफ़आई प्रीमियम में आपका स्वागत है। क्या आपने कभी गौर किया है कि आज भारत के मॉल्स में भीड़ इतनी कम क्यों हो गई? क्या आपने ध्यान दिया है कि आज भारत के मॉल्स लोगों को उतना आकर्षित क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या आपने अनुभव किया है कि आज भारत के कई मॉल्स ‘डेड मॉल्स’ या ‘जॉम्बी मॉल्स’ क्यों बनकर रह गए हैं? अगर आपने ऐसा अनुभव नहीं किया है तो अगली बार जब भी मॉल्स जाएं तब इस बदलाव को नोटिस कीजिए। आज के इस विशेष लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आख़िरकार क्यों भारत से ‘मॉल संस्कृति’ ख़त्म हो रही है?
भारत के महानगरों की अगर बात करें तो मॉल्स वहां बहुतायत में होते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक बड़े शहर में एक या दो......