टीएफआई की एक और भविष्यवाणी सही साबित हुई। टीएफआई ने पहले ही यह अनुमान लगा लिया था कि ट्विटर और एलन मस्क के बीच डील नहीं होगी। मस्क, ट्विटर के साथ डील से अपने हाथ पीछे खींच लेंगे। तब टीएफआई की इस भविष्यवाणी पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। लोगों ने इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं देते हुए इसे गलत बताया था। परंतु अब टीएफआई की यह भविष्यवाणी एकदम सत्य साबित हुई दिख रही है।
दरअसल, एलन मस्क ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए ट्विटर डील को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। अप्रैल 2022 में मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का समझौता किया था। उस दौरान मस्क ट्विटर खरीदने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। पिछले ढाई महीनों से मस्क और ट्विटर के बीच की यह डील हर जगह चर्चा का हिस्सा बनी हुई थीं। परंतु मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की इस डील को चुटकियों में रद्द कर दिया। हालांकि इसके लिए मस्क की ओर से ट्विटर को ही जिम्मेदार ठहराया गया है।
और पढ़ें: Twitter पर सवाल उठाने वाले एलन मस्क तो ट्विटर की गोद में ही जाकर बैठ गए हैं
शुक्रवार को इस संबंध में एलन मस्क ने ट्विटर के नाम एक पत्र भेजा । इस पत्र के अनुसार मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर समझौते का उल्लंघन कर रहा है। आरोप लगाया कि ट्विटर ने कई प्रावधानों का पालन नहीं किया। पत्र में कहा गया कि ट्विटर ने वो जानकारी मुहैया नहीं करवाई जो मस्क दो महीने से मांग रहे हैं। दरसअल, एलन मस्क ने ट्विटर पर फर्जी अकाउंट से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। मस्क के अनुसार ट्विटर से लगातार बॉट अकाउंट यानी फर्जी और स्पैम अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है। मस्क का कहना है कि “ट्विटर उन्हें यह जानकारी हासिल नहीं करा रहा है। ट्विटर से बार-बार फर्जी और स्पैम अकाउंट की जानकारी नहीं मिलने पर एलन मस्क ने डील को रद्द करने का निर्णय लिया।”
हालांकि डील कैंसिल होने के बाद भी ट्विटर और एलन मस्क के बीच विवाद अभी थमता हुआ नहीं दिख रहा है। क्योंकि ट्विटर अब मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मूड बना चुका है। ट्विटर ने कहा है कि वो इस तरह से समझौते को रद्द करने के लिए एलन मस्क के फैसले को कानूनी रूप से कोर्ट में चुनौती देंगे। ऐसे में अगर एलन मस्क डील को रद्द करते हैं तो उन्हें इसके लिए एक बिलियन डॉलर पेनाल्टी के तौर पर भी देने पड़ सकते है।
और पढ़ें: एलन मस्क तो कहीं के नहीं रहे, ट्विटर ने उन्हें बोर्डरूम से किया दरकिनार
एलन मस्क भले ही ट्विटर डील रद्द करने के पीछे का कारण ट्विटर द्वारा नियमों का उल्लंघन बता रहे हो। लेकिन जानकार ऐसा मान रहे है कि मस्क का मन बदलने के पीछे केवल यही वजह नहीं है। दरअसल, हाल ही में ट्विटर समेत अन्य टेक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा मस्क की टेस्ला के शेयर भी औंधे मुंह गिरे, जिससे मस्क को काफी नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि मस्क को यह समझ आ गया था कि ट्विटर के साथ यह डील उनके लिए फायदे कम घाटे का सौदा अधिक है। इसके चलते ही उन्होंने समझौते से पल्ला झाड़ लिया।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।