ऐसे समय में जब पूरा विश्व या तो रूस के खिलाफ बोल रहा है या फिर उसके खिलाफ यूक्रेन की सहायता कर रहा है ऐसे में केवल भारत अकेला ऐसा देश है जो निष्पक्ष खड़ा है। भारत ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद तटस्थता दिखाकर रूस से अपनी दोस्ती को साबित किया है। रूस और भारत की दोस्ती कई दशकों पुरानी है और ऐसे में अब रूस और भारत के बीच शुरू नया व्यापारिक रास्ता इस रिश्ते को और मजबूत करेगा। हाल ही में आई खबरों के अनुसार, महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) द्वारा पहली बार रूस की ट्रेन भारत के लिए माल लेकर आई। यह रूसी ट्रेन कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होते हुए करीब 3,800 किलोमीटर की यात्रा के बाद ईरान पहुंची जहां से अब समुद्री मार्ग से यह माल भारत लाया जायेगा।
और पढ़ें: अब रूस का कोयला भी होगा भारत का, इसे कहते हैं बढ़िया व्यापार
क्या है INSTC?
आईएनएसटीसी एक 7,200 किलोमीटर लंबी महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजना है जिसके संस्थापक सदस्य भारत, रूस और ईरान हैं। इन तीनों देशों ने 16 मई 2002 को NSTC परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। बाद में कुछ नए देशों को भी इस परियोजना में जुड़ने का निमंत्रण भेजा गया और अब इसमें 13 देश- अजरबैजान, बेलारूस, बुल्गारिया, अर्मेनिया, भारत, ईरान, कजाखिस्तान, किर्गिजस्तान, ओमान, रूस, तजाकिस्तान, तुर्की और यूक्रेन शामिल हैं।
इस परियोजना के तहत इसमें शामिल देशों के लिए माल ढुलाई हेतु जहाज, रेल और सड़क मार्ग का 7,200 किलोमीटर लंबा बहु-मोड नेटवर्क उपलब्ध होगा जो इन देशों में व्यापार की राह को और सुगम बना देगा। इस परियोजना में अभी मुख्य रूप से भारत, ईरान, अजरबैजान और रूस से जहाज, रेल और सड़क मार्ग से माल ढुलाई शामिल है। कॉरिडोर का उद्देश्य मुंबई, मॉस्को, तेहरान, बाकू, बंदर अब्बास, अस्त्रखान, बंदर-ए-अंजली आदि जैसे प्रमुख शहरों के बीच व्यापार संपर्क बढ़ाना है।
परयोजना का लाभ
- पहले भारत-रूस के बीच माल के पहुंचने में 40 दिनों का समय लगता था लेकिन अब रूस से भेजा गया माल भारत तक पहुंचने में 25 दिनों से भी कम समय लगेगा। यह समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत करेगा क्योंकि इस रूट से भारत और रूस के बीच व्यापार की लागत करीब 30 फीसदी घट जाएगी। यह भारत और रूस के बीच व्यापार का सबसे छोटा रुट है।
- INSTC परियोजना से रूस और भारत के बीच व्यापार में न केवल वक्त बचेगा बल्कि मौजूदा भू-राजनैतिक चुनौतियों (Geo-political challenges) के बीच यह व्यापार का सबसे आसान विकल्प भी है।
- यह भारत को न केवल अन्य देशों से भी व्यापार करने की स्वतंत्रता देगा बल्कि उन देशों के साथ भी भारत के रिश्ते को भी बेहतर बनाएगा. भारत को इस परियोजना से अनेकों लाभ हैं इसलिए भारत भी इस परियोजना का हमेशा से समर्थन करता रहा है।
रूस और भारत की यह महत्वाकांक्षी परियोजना INSTC ने चीन की भी नींद उड़ा दी है। ध्यान देने वाली बात है कि चीन अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत चीन को दुनिया के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले दो नए व्यापार मार्गों को विकसित करने की कोशिश कर रहा है लेकिन हर संभव प्रयास के कारण भी उसे वह परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं जिसकी शायद उसने कल्पना की थी। चीन अपनी परियोजना के लिए इस समय पकिस्तान में पैसे लगा रहा है जो कि एक डूबती हुई अर्थव्यवस्था है। अफ़ग़ानिस्तान में उसे तालबानियों का सामना करना पड़ रहा है और श्रीलंका में भी अपनी इस परियोजना के लिए उसने अरबों लगाए और श्रीलंका को खोखला कर दिया। मौजूदा समय में श्रीलंका दिवालिया हो चुका है। ऐसे में ये कहा जाए की चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट की बैंड बजी हुई है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। वहीं, दूसरी ओर भारत और रूस ने रेल, रोड और जहाज़ के माध्यम से अपना इकोनॉमिक कॉरिडोर स्थापित कर लिया है तो ये चीन के लिए किसी तमाचे से कम नहीं है।
और पढ़ें: चीन को पड़ी दुलत्ती, भारत-रूस ने तैयार कर लिया है अपना ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार कॉरिडोर’
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।