प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के दौरे पर रहे। इस दौरान वो देवघर की जनता के लिए एयरपोर्ट और एम्स की सौगात लेकर आए हैं। उन्होंने देवघर पहुंचकर यहां एयरपोर्ट और एम्स का लोकार्पण किया। हालांकि जो सौगात प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता को दी वो राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण संभव हो पाया है। दरअसल, जब रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री थे तब उन्हीं के कार्यकाल के दौरान इन प्रोजेक्ट्स की नींव रखी गयी थी।
और पढ़ें- रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काले चिट्ठे को खोलकर रख दिया
देवघर को मिली एम्स और एयरपोर्ट की सौगात
वर्ष 2014 में रघुवर दास ने मुख्यमंत्री की गद्दी संभालते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में देवघर में एम्स निर्माण की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। मई 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने इन दोनों प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया और अब 12 जुलाई 2022 को इनका उद्घाटन भी उन्हीं के द्वारा किया गया।
बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर को हवाई मार्ग की सुविधा भी मिल गयी। देवघर एयरपोर्ट 400 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है, जो 653.75 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें रनवे का निर्माण शामिल है, जिसकी लंबाई 2,500 मीटर और यह 45 मीटर चौड़ी है। रनवे एयरबस ए320 और बोइंग 737 दोनों तरह के विमानों को संभालने की क्षमता रखता है। एयरपोर्ट से बैद्यनाथ मंदिर की दूरी करीब 10 किलोमीटर है।
इसके अलावा देवघर को अब एम्स की सौगात भी मिल गयी है। देवघर एम्स 250 बेड और दो ऑपरेशन थियेटर के साथ बनकर तैयार हुआ है। अस्पताल में फिलहाल ओपीडी सुविधाएं ही मिलेंगी। देवघर एम्स में 200 प्रकार की जांच की सुविधाएं होंगी। इस अस्पताल की नींव भी चार वर्ष पूर्व रखी गयी थी। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों आज देवघर को इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात दी गयी।
देवघर में यह दोनों ही प्रोजेक्ट्स उस दौरान शुरू किए गए थे जब राज्य में रघुवर दास की सरकार थी। उनकी सरकार में इन परियोजनाओं को लेकर तेजी से काम हुआ। इनकी नीव रखी गयी और अब चार वर्षों में इनका काम पूरा हो गया।
और पढ़ें- धामी और सावंत से सबक – ‘रघुवर दास सिंड्रोम’ से भाजपा को हर कीमत पर बचना चाहिए
रघुवर दास के कार्यकाल में झारखंड विकास की राह पर आगे बढ़ा
देखा जाए तो रघुवर दास ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे कई काम किए जिससे झारखंड विकास की राह पर आगे बढ़ रहा था। रघुवर दास ने न्यू इंडिया की तर्ज पर नए झारखंड का नारा दिया था। उनके शासनकाल के दौरान झारखंड में सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचों पर काफी काम हुआ था। रघुवर दास के कार्यकाल में हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने 14 सालों से झारखंड में अटकी स्थानीय नीति को लागू किया था। CCL ने राज्य में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की, जिसमें राज्यभर के बच्चों का ट्रायल के बाद चयन किया जाता है।
अपने कार्यकाल में रघुवर दास ने ही अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने का साहस दिखाया। उनके कार्यकाल के दौरान अवैध धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बना था। रघुवर दास की सरकार ने ही कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाया था। ऐसा करने वाला भी झारखंड पहला राज्य बना था। रघुवर दास ने धर्मांतरण कराने वाले एनजीओ पर नकेल कसी। झारखंड को अपना हाईकोर्ट और विधानसभा मिलना, गरीबों के लिए आवास निर्माण से लेकर पुलिस भर्ती और रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी की स्थापना तक ऐसे कई काम हैं जिनका श्रेय रघुवर दास की सरकार को दिया जाता है।
रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे, जिन्होंने अपने शासन में झारखंड को संवारने का काम किया। उनके कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार से झारखंड नयी ऊंचाइयों को छू रहा था।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE।COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।