केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से ऐसे कई कार्य संभव हुए हैं जो कभी असंभव माने जाते थे। मोदी सरकार कड़े और बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। सरकार ने जनता से किए अपने कई वादों को पूरा कर दिखाया है। जैसे कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का निर्णय हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम हो। इसके बाद प्रश्न उठते हैं कि आखिर मोदी सरकार के एजेंडे में अब आगे क्या है? कहीं सरकार की नजर अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर तो नहीं?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK भारत का हिस्सा है और पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठा है। हालांकि जब भी मौका मिलता है भारत सरकार PoK पर पाकिस्तान को अपना स्टैंड स्पष्ट कर देती है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से एक बार फिर स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा गया कि पीओके हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा।
और पढ़ें- ‘साइबर जिहाद’ से लड़ने के लिए तैयार है भारत, अमित शाह ने किया ऐलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान से दिया है बड़ा संदेश
दरअसल, रविवार को जम्मू में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में शिरकत करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा- “PoK भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। इस पर बुरी नजर डालने वाला कोई भी हो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। संसद में इस बारे में सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित है।“ रक्षा मंत्री ने भरोसा जताया कि अगर कोई युद्ध हुआ तो भारत उसमें विजयी बनकर निकलेगा।
PoK पर पाकिस्तान का अनधिकृत क़ब्ज़ा है। भारत की संसद में इसे मुक्त कराने का एक सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित है। शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे पास हैं, पर शक्ति स्वरूपा शारदा जी का धाम अभी LoC के उस पार ही है: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 24, 2022
राजनाथ सिंह आगे यह भी बोले कि शिव स्वरूप बाबा अमरनाथ यहां जम्मू-कश्मीर के इस तरफ रहें और शक्ति स्वरूप मां शारदा LoC के पार हों, ये कैसे हो सकता है। यहां ध्यान देना होगा कि शारदा पीठ मंदिर PoK में स्थित हैं, जो कश्मीर के कुपवाड़ा से 22 किलोमीटर की दूरी पर है। शारदा पीठ हिंदुओं का 5 हजार वर्ष पुराना धर्मस्थल है। बताया जाता है कि इसे महाराज अशोक ने 237 ईसा पूर्व में बनवाया था। विशेषकर कश्मीरी पंडितों में शारदा पीठ मंदिर को लेकर काफी आस्था है। कभी इसे शिक्षा का प्रमुख केंद्र भी माना जाता था।
और पढ़ें- राजनाथ सिंह– वो व्यक्ति जिसके प्रति भाजपा से लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र कृतज्ञ है
“PoK के लिए हम अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से PoK पर इतना बड़ा बयान आना अपने आप में बड़ी बात हो जाती है। परंतु ऐसा पहली बार तो नहीं है जब सरकार के किसी शीर्ष नेता की तरफ से पीओके को लेकर इस तरह की बयानबाजी की गयी हो। 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त करते समय पीओके पर लोकसभा में दिए गए उस बयान को याद कीजिए, जब गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “PoK के लिए हम अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं।”
इन बयानों के माध्यम से सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि मोदी सरकार के लिए PoK कितनी अहमियत रखता है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिया गया ताजा बयान को लेकर एक बार फिर प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या मोदी सरकार PoK को भारत में आधिकारिक रूप से शामिल कराने की दिशा में कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है? क्या अंदर ही अंदर सरकार द्वारा इसके लिए कोई रणनीति या कूटनीति बना रही है? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान तो इसी ओर इशारा करते हैं।
देखा जाए तो पीओके को भारत का हिस्सा बनाना वर्तमान के समय की बड़ी आवश्यकता भी बनता जा रहा है। भारत के हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। ऐसे में आखिर कब तक हम अपने एक हिस्से को यूं पाकिस्तान को सौंपे रखेंगे? पाकिस्तान पीओके में कोई विकास तो कर ही नहीं रहा बल्कि इसके विपरीत PoK में रहने वाले लोगों की जिंदगी को बद से बदतर बनाता चला जा रहा है। यही कारण है कि पीओके की जनता भी भारत के साथ है। वे भारत आना चाहते हैं। इसी वजह से बीच-बीच में मुजफ्फराबाद, गिलगित और कटोली में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं। इन कारणों से PoK को भारत का हिस्सा बनाना जरूरी होता चला जा रहा है। ऐसे में अगर आप जल्द ही पीओके के संबंध में भारत सरकार को बड़ा कदम उठते हुए देखें तो कतई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।