आधार का विलोम शब्द एवं पर्यायवाची
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे आधार का विलोम शब्द के बारे में साथ ही इससे जुड़े वाक्य प्रयोग के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
आधार का विलोम शब्द निराधार होता है
विलोम –
विपरीत अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को विलोम शब्द अथवा विपरीतार्थक शब्द कहा जाता है | दुसरे अर्थ में वे शब्द जो अपने सामने वाले शब्द के सर्वदा विपरीत अर्थ प्रकट करता हो उसे विलोम शब्द कहा जाता है | जैसे – आदि का अंत, आदर का निरादर, आहार का निराहार |
पर्यायवाची-
किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द वह शब्द होता है जो उसके समान अर्थ रखता हो। पर्यायवाची के नाम से ही स्पष्ट है किसी शब्द का पर्याय जिसमें एक शब्द के अनेक शब्द होते है परन्तु उसके अर्थ समान होते हैं।
आधार का पर्यायवाची शब्द –
- नींव ।
- जड़ ।
- मूल ।
- बुनियाद ।
- मानदंड ।
- मापदंड ।
- कसौटी ।
- आधारशिला ।
- आधार स्तंभ।
- मूल तत्व ।
- मूल कारण ।
- सहारा ।
- आश्रय ।
निराधार के सभी पर्यायवाची शब्द –
- आधाररहित ।
- निर्मूल ।
- निरावलंब ।
- झूठ ।
- असत्य ।
- प्रमाणरहित ।
आधार-
भारत में हर एक व्यक्ति का अपना एक आधार कार्ड है।
बुनियाद- सीमा की बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं है उसकी बातों में कोई दम नहीं है उसकी बात बिना बुनियाद के हैं।
मापदंड- हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को देखकर अपने मन में एक मापदंड बनाता है कि वह व्यक्ति अच्छा है या बुरा।
आधारशिला– किसी भी मकान का आधारशिला एक मजबूत चट्टान होती है जो कि पूरे घर को संभालती है।
आशा करते है कि आधार का विलोम शब्द के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।