प्रेम का विलोम शब्द एंड वाक्य प्रयोग
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे प्रेम का विलोम शब्द एंड वाक्य प्रयोग के बारे में साथ ही इसके उदाहरण बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
प्रेम का विलोम शब्द होता है –घृणा
प्रेम शब्द के उदाहरण
माता-पिता अपने बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं
उदाहरण एवं वाक्य प्रयोग –
- वह श्याम से बहुत घृणा करता है।
- राहुल से गाँव में सभी लोग घृणा करते हैं।
- मोहन गाँव मे सभी लोगों का भला करता हैं इसलिए सभी उससे प्रेम करते हैं।
- मीनाक्षी कल स्कूल में पेन कि चोरी करते हुए पकड़े जाने पर सभी उससे नफरत करने लग गए हैं।
- राघव घर मे सबसे छोटा हैं इसलिए सभी उसे प्रेम करते हैं।
विलोम –
विपरीत अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को विलोम शब्द अथवा विपरीतार्थक शब्द कहा जाता है | दुसरे अर्थ में वे शब्द जो अपने सामने वाले शब्द के सर्वदा विपरीत अर्थ प्रकट करता हो उसे विलोम शब्द कहा जाता है | जैसे – आदि का अंत, आदर का निरादर, आहार का निराहार |
पर्यायवाची-
किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द वह शब्द होता है जो उसके समान अर्थ रखता हो। पर्यायवाची के नाम से ही स्पष्ट है किसी शब्द का पर्याय जिसमें एक शब्द के अनेक शब्द होते है परन्तु उसके अर्थ समान होते हैं।
प्रेम के पर्यायवाची शब्द –
- मोहब्बत ।
- इश्क ।
- स्नेह ।
- प्रणय ।
- स्नेह।
घृणा के पर्यायवाची शब्द –
- नफ़रत ।
- घिन ।
- जुगुप्सा ।
- अरुचि ।
- विराग ।
- अप्रीति ।
- चिढ़ विरक्ति ।
- विमुखता ।
- ऊब।
आशा करते है कि prem ka vilom shabd and vakya pryog के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।