टेलीफोन का अविष्कार किसने किया एवं इतिहास
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे टेलीफोन का अविष्कार किसने किया के बारे में साथ ही इससे जुड़े इतिहास , अविष्कार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
टेलीफोन का अविष्कार किसने किया-टेलीफोन का अविष्कार अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्कार 2 जून, 1875 में किया था। टेलीफोन के आविष्कार में अलेक्जेंडर ग्रह बेल ने टॉमस वॉटसन की सहायता ली थी। इसके बाद 7 मार्च 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने इस आविष्कार को अपने नाम पर पेटेंट करवा लिया और वह इसके आधिकारिक अविष्कारक बन गए।
टेलीफोन क्या हैं –
टेलीफोन से हम लोग कहीं भी कितनी भी दूर कोई बैठा हैं उससे बात कर सकते हैं टेलीफोन को हम लोग एक ऐसा यंत्र कह सकते हैं जिसके सहायता से एक आदमी कहीं दूर दूसरे आदमी से आसानी से टेलीफोन की वजह से बात कर सकता हैं टेलीफोन को हिंदी में दूरभाष कहा जाता हैं.
टेलीफोन के आविष्कार का इतिहास –
सन् 1871 में ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल ने एक ऐसे यंत्र पर काम कारन शुरू किया जिसे हार्मोनिक टेलीग्राफ कहा जाता है जिसकी सहयता से एक तार की सहायता से एक समय में कई मैसेज भेजे जा सकते थे।1875 तक, बेल अपने साथी थॉमस वाटसन की मदद से, एक साधारण रिसीवर का आविष्कार किया जो बिजली को ध्वनि में बदल सकता था। एंटोनियो मेउची और एलीशा ग्रे सहित अन्य वैज्ञानिक भी इसी तकनीक पर कार्य कर रहे थे
वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के बारे में जानकारी –
- 3 मार्च बर्ष 1847 स्कॉटलैंड में वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म हुआ था। वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का पिता पेशा में एक प्रोफेसर थे और उनके माता एक गृहिणी थीं। इसके अलाबा भी एक अनोखी बात है की ग्राहम बेल की माँ और ग्राहम बेल की पत्नी दोनों ही बहरे थे।
- अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने सिर्फ टेलीफोन का ही आविष्कार नहीं किया उसके साथ साथ उन्होंने और भी बहुत सी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया था जैसे कि बैल, ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम, फोटो फोन, मेटल डिटेक्टर, डेसिमल यूनिट जैसे कई आविष्कार किए हैं। लेकिन उनकी मुख्य पहचान टेलीफोन के आविष्कारक के रूप में ही की जाती है।
टेलीफोन पर बात करते समय सबसे पहले हेलो ही क्यों कहा जाता है-
- जब टेलीफोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने किया था तो आपको यह बात जानकर बड़ी हैरानी होगी कि उन्होंने एक ही तरह के दो टेलीफोन बनाए थे| जिसमें एक टेलीफोन उन्होंने अपने पास रखा और एक टेलीफोन अपनी गर्लफ्रेंड को दे दिया था| जिसका नाम मार्ग्रेट हेल्लो था।
- जब उन्होंने एक फोन अपनी गर्लफ्रेंड को दिया और इसके बाद सभी तकनीकी कमियां दूर करने के बाद जब सबसे पहले एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने फोन अपनी गर्लफ्रेंड मार्टिन हेलो को किया था। तब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बड़े ही प्यार से हेलो कहकर पुकारा|
टेलीफोन काम कैसे करता है –
टेलीफोन इंसान की आवाज को एक सिग्नल में बदलता है और किसी अन्य डिवाइस की मदद से यह सिग्नल सामने वाले के टेलिफोन में जाता है| उसे यह सिग्नल एक ध्वनि के रूप में सुनाई देता है जिसकी वजह से आपकी सामने वाले इंसान के साथ बात होती है। आज के समय में वही यह बात करने की प्रक्रिया मोबाइल फोन की मदद से भी करी जाने लगी है जिससे इंसान चलते फिरते हुए भी सामने वाले से मोबाइल के जरिये बात कर सकता है लेकिन पुराने समय में ऐसा नहीं था| पहले टेलीफोन में तार का इस्तेमाल किया जाता था और उसके तार की मदद से ही आपकी आवाज सामने वाले के टेलीफोन में पहुंचती थी।
FAQ
Ques-टेलीफोन का आविष्कार किस दशक में हुआ था?
Ans-टेलीफोन का आविष्कार 2 जून 1875 में हुआ था और इस आविष्कार में टेलीफोन के आविष्कारक माने जाते अलेक्जेंडर ग्राहम बेल थॉमस वाटसन ने सहायता की थी।
Ques-भारत में टेलीफोन कब आया था?
Ans-भारत में सबसे पहले टेलीफोन 1881 में आया था|
Ques-टेलीफोन की खोज किसने की थी?
Ans-टेलीफोन की खोज अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने 2 जून 1875 में की थी| फिर 7 मार्च 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने इस आविष्कार को अपने नाम पर पेटेंट करा लिया था|
Ques-टेलीफोन को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans-टेलीफोन को हिंदी में दूरभाष या दूरभाषी यंत्र कहते हैं।
Ques-टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था?
Ans-टेलीफोन का आविष्कार 2 जून 1875 में स्कॉटिश वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था।
आशा करते है कि टेलीफोन का अविष्कार किसने किया के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।