Aamir Khan daughter engagement: ये काफिर हैं, ये करना गुनाह है, वो करना गुनाह है, हमारे धर्म में यह नहीं कर सकते…इस प्रकार की तमाम बातें आप हमेशा से ही एक समुदाय के लोगों के द्वारा सुनते आ रहे होंगे। आये दिन यह लोग अपने ही धर्म के लोगों को ही किसी न किसी कारण से निशाने पर लेते रहते हैं। अब बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान की सगाई को ही ले लीजिए। आमिर खान की बेटी ने सगाई (Aamir Khan daughter engagement) क्या कि इससे इस्लामिस्टों को बहुत समस्या होने लगी हैं और वो इसके लिए आमिर खान और उनकी बेटी को जमकर गालियां दे रहे हैँ। सोशल मीडिया पर लगातार एक ही समुदाय के कई लोगों के द्वारा भद्दी-भद्दी की टिप्पणियां जा रही हैं।
और पढ़े: फिल्म The Kerala Story से थर-थर कांप क्यों रहे हैं इस्लामिस्ट?
हिंदू लड़के से सगाई करने पर बौखलाये इस्लामिस्ट
अब आप ये सोच रहे होंगे कि ईरा खान ने यदि सगाई की है, (Aamir Khan daughter engagement) तो यह तो उनका निजी मामला है, इससे भला किसी को क्या ही समस्या होगी? इस्लामिस्ट इस पर क्यों बौखला रहे हैं? दरअसल, इस बौखलाहट की असल वजह ईरा खान द्वारा शादी के लिए एक हिंदू लड़के को चुनना है।
जी हां, ईरा खान का काफी लंबे समय से नुपुर शिखरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। नुपुर शिखरे एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। जानकारी के अनुसार वो आमिर खान के साथ-साथ कई और बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। काफी समय से ईरा और नुपुर एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब इन दोनों ने सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
और पढ़े: “बस हो, ट्रेन हो, रेलवे स्टेशन हो हम तो नमाज पढ़ेंगे, दूसरे भाड़ में जाएं”, इस्लामिस्टों की धौंस है
आमिर और उनकी बेटी पर की भद्दी टिप्पणियां
आमिर खान भी अपनी बेटी की सगाई में काफी खुश नजर आये। परंतु उन्होंने ये कहां सोचा कि उन्हें उनकी बेटी की सगाई के बाद इस तरह से ट्रोल किया जाएगा और इस प्रकार से गंदी गंदी गालियां दी जायेगी। सोशल मीडिया पर आमिर खान को उनके ही धर्म के लोग जिहादी बताएंगें।
मसाब खान नाम के एक यूजर ने आमिर खान को गाली देते हुए उन्हें उनका नाम बदलने की सलाह दी। तो वहीं अदील अहमद नाम के यूजर ने तो हद पार ही कर दी और उनकी बेटी की पोशाक पर ऐसी टिप्पणी की है, जो हम आपको बता भी नहीं सकते।
वहीं समीर अहमद नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है कि कितने लानती हैं ये लोग शर्म भी नहीं आती। साद अहमद शाह नाम के एक यूजर ने कहा कि कोई धर्म ही नहीं है तुम्हारा, तुम्हारा धर्म पैसा है बस। मुश्ताक नाम के यह भी कहा- ‘तुम्हें अल्लाह का कहर का सामना करने दो।’ ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि यह रिवर्स लव-जिहाद का मामला था।
इस तरह से आमिर खान बेटी की एक हिंदू लड़के से सगाई (Aamir Khan daughter engagement) होने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है और स्वयं को शांतिदूत बताने वाले यह लोग आमिर खान और उनकी बेटी ईरा को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कहते नजर आ रहे हैं।
और पढ़े: हिंदुओं के साथ मारपीट ही इस्लामिस्टों के त्योहार मनाने का तरीका है!
मुस्लिम सितारों ने की हिंदू लड़कियों से शादी
यहां केवल एक मुस्लिम लड़की, हिंदू लड़के से क्या शादी करने जा रही है तो ये बात इस्लामिस्टों को पच नहीं रही है। वो इस पर जमकर हल्ला मचा रहे हैं और अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। यह इस्लामिस्ट एक मुस्लिम लड़की के हिंदू लड़के साथ सगाई करने से ही बौखला गए, जबकि बॉलीवुड में ही ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब एक मुस्लिम सितारे ने हिंदू लड़कियों से शादी की। इनमें स्वयं आमिर खान का भी नाम शामिल है। आमिर खान ने 2005 में किरण राव के साथ शादी की थी। किरण राव एक हिंदू हैं। वहीं आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और वो भी एक हिंदू ही थीं।
इसके अलावा अभिनेता अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ शादी की थी। हालांकि शादी के 19 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। नसीरुद्दीन शाह ने हिंदू रत्ना पाठक से शादी की है। इन सबको छोड़िये शाहरुख खान को ही ले लीजिए, जिनकी पत्नी गौरी खान है। ये कुछ ही उदाहारण हैं और भी ना जाने कितने ऐसे कितने मामले हमें बॉलीवुड और देश में देखने को मिल जाएंगे जिनमें मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी करते हैं। बल्कि देश से तो आये दिन लव जिहाद के भी मामले हमारे सामने आते रहते हैं, जिसमें कई बार देखा गया है कि मुस्लिम लड़का, हिंदू लड़की को अपने जाल फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास करता है।
इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद गंगा जमुनी तहजीब का पाठ पढ़ाया जाने लगता है। परंतु अब इस्लामिस्टों से प्रश्न ये कि जब आमिर की बेटी एक हिंदू लड़के से शादी करने जा रही है, तब गंगा जमुनी तहजीब कहां गई? इससे इन्हें इतनी समस्या क्यों हो रही है?
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.