Sarvanam Kise Kehte Hain :सर्वनाम किसे कहते हैं : उदाहरण एवं प्रकार
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sarvanam Kise Kehte Hain के बारे में साथ ही इससे जुड़े उदाहरण एवं प्रकार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
सर्वनाम किसे कहते हैं-
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ है-सबका नाम। अर्थात किसी संज्ञा के बारे में बोलने या बुलाने के लिए संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे-हम, तुम, मैं आदि।
उदाहरण-
आकाश एक अच्छा लड़का है। वह कक्षा सात में पढ़ता है।
अमित, मोहन और दिनेश मित्र हैं। वे दौड़ रहे हैं।
सर्वनाम के प्रकार –
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम- जो पुरुषों जिसमे (स्त्री और पुरुष ) के नाम के बदले आते हैं, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। यह सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं, उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, और अन्य पुरुष। वक्ता (बोलने वाले) या लेखक (लिखने वाले) के लिए उत्तम पुरुष का प्रयोग किया जाता हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है
- उत्तम पुरुष
- मध्यम पुरुष
- अन्य पुरुष
उत्तम पुरुष – बोलने वाला व्यक्ति स्वयं अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उत्तम पुरुष सर्वनाम कहते है जैसे – मै, मेरा, मुझे, हम, हमारा, हमें आदि ।
उतम पुरुष के उदाहरण –
- मैं पढ़ता हूँ।
- मैं स्कूल जाऊँगा।
- हम पढ़ते हैं।
- मैं खाना बना रही हूँ।
मध्यम पुरुष – जो सर्वनाम शब्द सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते है, उन्हें मध्यम पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – तू, तुम, तेरा, तुझे, आदि।
मध्यम पुरुष के उदाहरण –
तू पढ़ता है।
तुम पढ़ते हो।
तुम खेल रहे हो।
अन्य पुरुष – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने अथवा सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है, उन्हें अन्य पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – वह, वे, उसे, उनके आदि।
अन्य पुरुष के उदाहरण –
वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
मैंने आपको कुछ बताया था|
निश्चयवाचक सर्वनाम –
निश्चयवाचक सर्वनाम: जिन सर्वनाम शब्दों से किसी दर के या समीप वस्तु, व्यक्ति प्राणियों, निश्चितता का जिक्र हो, उन शब्दों को निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं। जैसे- यह, ये, उस, इस, वे आदि।
निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण-
वह गाड़ी जो खड़ी है, वह मेरी है।
ये हमारा वाला खाना है और वह तुम्हारा वाला।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम: ऐसे शब्द जिनमें स्थान, व्यक्ति, वस्तु आदि के द्वारा निश्चितता का बोध न होता हो अर्थात् वह शब्द जो वस्तु या पदार्थ के निश्चित होने का बोध नहीं करवाता हो, वे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे कुछ, किसी, कोई आदि।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- कोई आया था और आपके लिए कुछ लाया था।
- कोई कुछ रख कर यहां चला गया है।
- देखने में कुछ ज्यादा लग रहा है।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम –
सम्बन्धवाचक सर्वनाम: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए, वे शब्द “सम्बन्धवाचक सर्वनाम” कहलाते हैं।
संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण –
जो मेहनत करेगा उसको सफलता मिलेगी ।
मेरा वह गिफ्ट कही खो गया जो मुझे जन्मदिन पर मिला था।
निजवाचक सर्वनाम –
जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं खुद लिख लूँगा। तुम अपने आप चले जाना। वह स्वयं गाडी चला सकती है। उपर्युक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं।
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण –
मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।
मेरी माता भोजन अपने आप बनाती है।
मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा
प्रश्नवाचक सर्वनाम –
जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के स्थान पर तो आते ही हैं किंतु वाक्य को प्रश्नवाचक भी बनाते हैं उन्हें हम प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
सरल भाषा में कहें तो जिन भी वाक्य में आपको अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह दिखे उसे हम प्रश्नवाचक कहेंगे।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण –
- तुम यहां क्या कर रहे हो?
- मुझे अब क्या करना चाहिए?
- तुम कौन सी किताब पढ़ रहे हो
सर्वनाम की विशेषताए –
- सर्वनाम शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते हैं।
- सर्वनाम का मुख्य कार्य वाक्यों में बारबार संज्ञाओं की पुनरावृत्ति न होने देना है।
- सर्वनाम शब्द सभी के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं।
- सर्वनाम प्रयोग करने से भाषा सुंदर और स्पष्ट हो जाती है
आशा करते है कि Sarvanam Kise Kehte Hain के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।