Volcano in Hindi Types and History
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Volcano in Hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े प्रकार एवं इतिहास के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
ज्वालामुखी क्या है –
ज्वालामुखी जिसे अंग्रेजी भाषा में volcano कहा जाता है, पृथ्वी की सतह पर बनी एक दरार या छिद्र होता है जिससे लावा, चट्टानों के गर्म अंश, राख और गर्म गैसें बाहर निकलती हैं.
ज्वालामुखी के प्रकार – तीन प्रकार के होते हैं.
- शील्ड ज्वालामुखी
- सम्मिश्रित (कम्पोजिट) ज्वालामुखी
- काल्डेरा ज्वालामुखी
शील्ड ज्वालामुखी-
मेगा बहुत गर्म हो और बहुत तेज़ गति में भूमि से बाहर आ रहा हो तो विस्फोटन सामान्य होता है. इससे निकलने वाला मैग्मा बहुत अधिक मात्रा में होता हैज्वालामुखी के मैग्मा का तामपान लगभग 800 से 1200 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य होता है.
सम्मिश्रित (कम्पोजिट) ज्वालामुखी –
इस तरह के ज्वालामुखी में एक विशेष तरह का विस्फोट होता है. जब मैग्मा का तामपान थोडा कम हो जाता है इस तरह के ज्वालामुखी में एक निश्चित तरह से लावा बहता है ज्वालामुखी के लावा का तामपान 800 से 1000 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य होता है
काल्डेरा ज्वालामुखी –
ज्वालामुखी में ऐसा विस्फोट होता है कि लावा का अधिकांश हिस्सा ज्वालामुखी के मुख पर जम जाता है इसका लावा बाक़ी ज्वालामुखी के लावा से अपेक्षाकृत अधिक ठंडा होता है. इसके मैग्मा का तापमान 650 से 800 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य होता है
ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थ –
- तरल पदार्थ
- गैस एवं जलवाष्प
- ठोस पदार्थ
लावा और मैग्मा में अंतर –
लावा और मैग्मा एक ही यौगिक का उल्लेख करते हैं, लेकिन स्थान और व्यवहार के आधार पर ये एक दूसरे से भिन्न होते हैं मैग्मा पृथ्वी के भीतर मौजूद चट्टानों के पिघलने से बना गर्म तरल पदार्थ होता है यह तरल पदार्थ गैसों के मिश्रण के साथ ज्वालामुखी से बाहर निकलता है तो लावा कहलाता है
ज्वालामुखी का इतिहास –
एक हजार वर्ष से ऊपर की बात है. इटली के लोगों ने सुन रखा था कि उनके देश का विसूवियस पहाड़ किसी जमाने में फट पड़ा था, उससे आग निकली थी. लोग ऐसी बात सुन कर डर जरुर गए थे पर यह कल्पना भी नहीं कर पाते थे कि वह फिर से आग उगल सकता है. कारण, उस घटना को हुए कई हजार साल बीत चुके थे और धुप, पाला, हवा, वर्षा से उसके झुलसे हुए मुँह और पहाड़ी ढालों आर हरियाली छा चुकी थी उसके घाव भर गए थे चारों ओर धरती मुस्करा रही थी और नए नगर बस गए. पम्पियाई और हरक्युलैनियम जैसे इतिहास-प्रसिद्ध नगर उसी की तलहटी में विकसित हो रहे थे इन्हें ज्वालामुखी या ज्वालामुखी-उद्गार कह कर पुकारते हैं
FAQ-
Ques- येलो स्टोन पार्क कहां स्थित है?
Ans-संयुक्त राज्य अमेरिका
Ques- गर्म स्थल संकल्पना (Hot Spot) का प्रतिपादन किसने किया?
Ans-जेसन मार्गन एवं टूजो विल्सन
Ques- भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ के नाम से कौन सा ज्वालामुखी जाना जाता है?
Ans- स्ट्राम्बोली (इटली)
Ques- किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
Ans-आस्ट्रेलिया में
Ques- लामुखी से सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?
Ans- जलवाष्प
Ques- पृथ्वी का सबसे बड़ा ज्वालामुखी का दर्जा किसे प्रदान किया गया है?
Ans- मोना लोवा (अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित)
Ques- विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी कौन सी है?
Ans- एकांकागुआ (6960 मी.)
Ques- विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन सी है?
Ans- ओजस डेल सालाडो (6908 मी. एण्डीज पर्वत पर चिली-अर्जेंन्टाइना)
Ques- सौरमंडल का सबसे ज्ञात बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?
Ans- ओलंपस मोंस (मंगल ग्रह)
Ques- किस ज्वालामुखी परि मेखला को अग्नि वलय की संज्ञा दी गई है?
Ans- परिप्रशांत महासागरीय मेखला
आशा करते है कि Volcano in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।