Chat GPT से हमने पूछा कि यह बताइए यदि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज होते तो आपस में बैठकर क्या बातचीत करते? इस प्रश्न का जो उत्तर Chat GPT ने दिया है वो अपने आप में मजेदार है।
इस लेख में आप पढ़ेंगे यदि आज अटल जी जीवित होते तो Chat GPT के अनुसार वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या बातचीत करते?
Chat GPT से हमने प्रश्न पूछा और उसने जो उत्तर दिया- अब वही उत्तर आप पढ़ेंगे- कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी यदि आज बात करने बैठें- तो क्या बातचीत करेंगे?
और पढ़ें: मोतीलाल वोरा की आत्मा के साथ TFI फ़ाउंडर अतुल मिश्रा की ख़ास बातचीत
नरेंद्र मोदी: नमस्ते अटल जी, आपसे मिलकर खुशी हुई।
अटल जी: नमस्ते नरेंद्र, प्रसन्नता तो मुझे भी हुई।
नरेंद्र मोदी: अटल जी, मैंने सदैव आपसे प्रेरणा ली है। सदैव आपने नेतृत्व से सीखा है। सदैव आपकी दूरदर्शिता से सीखा है। आपने भारत के विकास में जो योगदान दिया है, वो सदैव याद रखा जाएगा।
अटल जी: धन्यवाद नरेंद्र, आपका नेतृत्व भी कमाल का है। आपके नेतृत्व में भी राष्ट्र विकास के पथ पर बढ़ रहा है।
नरेंद्र मोदी: अटल जी, एक प्रश्न पूछ सकता हूं आपसे? 90 के दशक में आप दूसरी पार्टियों को एक साथ लाकर गठबंधन बनाने में कैसे सफल हुए थे?
अटल जी: यह चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन मैंने सदैव से बातचीत और सहमति बनाने पर ज़ोर दिया है। मैंने सुनिश्चित किया कि सभी पार्टियों की सरकार में भागीदारी रहे और सभी की बात सुनी जाए।
नरेंद्र मोदी: यह बहुत अच्छा है अटल जी, मेरी भी कोशिश यही रहती है कि ‘टीम-इंडिया बनाकर’ काम किया जाए।
अटल जी: बिल्कुल नरेंद्र, एकसाथ काम करके ही हम राष्ट्र को नई बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। देश का भविष्य उज्जवल है और मुझे तुम्हारे नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
नरेंद्र मोदी: अटल जी, मैंने आर्टिकल 370 हटा दिया है।
अटल जी: हां, मुझे पता है। मैं निरंतर ख़बरें देख रहा हूं। बहुत अच्छा काम किया।
नरेंद्र मोदी: अटल जी, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के संपूर्ण विकास के लिए यह आवश्यक था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को संपूर्ण तौर पर भारत के साथ जोड़ने में यह आर्टिकल बाधा था।
अटल जी: मैं पूरी तरह से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर के विकास में आर्टिकल 370 बाधा बन गया था।
इतनी बातें तो Chat GPT ने हमें बता दीं- इससे आगे हमने स्वयं कल्पना की है। कि यदि दोनों नेता साथ बैठेंगे तो क्या बातें करेंगे?
नरेंद्र मोदी: अटल जी, आपने कहा था कमल खिलेगा- देखिए, खिल गया।
अटल जी: हां, नरेंद्र बहुत गर्व की अनुभूति होती है यह देखकर कि जिस पार्टी को पैदल यात्राएं करके खड़ा किया आज वो देश चला रही है।
नरेंद्र मोदी: आपके स्वप्न हम पूरे कर रहे हैं अटल जी।
अटल जी: बिल्कुल।
नरेंद्र मोदी: अटल जी, वो राजधर्म वाली बात जो आपने मुझसे बोली थी। देखा, आपने उसे मीडिया ने कैसे प्रस्तुत किया है।
अटल जी: हंसते हुए, नरेंद्र! मीडिया क्या करता है? वो तुमसे ज्यादा और कौन समझ सकता है। राजधर्म का पालन तो आपने मुख्यमंत्री रहते हुए किया ही था।
नरेंद्र मोदी: लेकिन इन मीडिया वालों को कौन समझाए कि आपने जो कहा था उसका क्या अर्थ था?
अटल जी: समझाइए मत नरेंद्र! धीरे-धीरे वो समझने लगे हैं। धीरे-धीरे और समझने लगेंगे। क्योंकि जब मैंने ये कहा था कि राजधर्म का पालन करना चाहिए, उसी वक्त मैंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री वही कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी: बिल्कुल, अटल जी! मैं तो स्वयं आपके बगल में बैठा था।
अटल जी: नरेंद्र! राष्ट्र को इसी तरह से तरक्की के रास्ते पर ले जाते रहिए। आपका नेतृत्व यह देश याद रखेगा।
नरेंद्र मोदी: आशीर्वाद दीजिए अटल जी! जय हिंद!
अटल जी: जय हिंद!
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।