Inspirational Good Morning Quotes in Hindi : प्रेरणादायक गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Inspirational Good Morning Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
शुभ सवेर।
बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं
दोनों का ना रंग है ना को रूप है
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं…
आपका दिन शुभ हो
आपका सबसे सच्चा साथी आपकी सेहत है
अगर उसने साथ छोड़ दिया तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाओगे…
Good Morning
अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है…
Have a nice day
दुनियां उसी को सलाम करती है, जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है।
फूल भले ही सुंदर हो लेकिन,
कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं,
जैसे कि आप ! सुप्रभात
ये आसमान भी आएगा,
इस जमीन पर,
बस इरादों में,
गूंज होनी चाहिए
याद रखना अपमान का बदला,
लड़ाई करके नही लिया जाता,
बल्कि सामने वाले व्यक्ति से
ज्यादा सफल होकर लिया जाता हैं।
चोट का बदला लेने का आनंद,
तो सिर्फ चार दिन ही रहता हैं,
मगर किसी को माफ करने का आनंद जीवन भर रहता हैं..
फिर से शुरुवात करने से,
मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुवात शून्य,
से नहीं अनुभव से होगी।
बुराई ढूंढने का शौक हैं,
तो शुरुवात खुद से कीजिए,
दूसरें से नहीं..
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना
कठिन है लेकिन जीने के लिए संघर्ष
करना और भी मुश्किल है. सुप्रभात.
जो लक्ष्य में खो गया है समझो
वही सफल हो गया। सुप्रभात.
हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और
नया अवसर लेकर आता है।
सुप्रभात!
आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
सुप्रभात!
प्रत्येक प्रयत्न में सफलता, चाहे नहीं मिले!
लेकिन सफलता का कारण, हमेशा प्रयत्न ही होता है।
सुप्रभात
आशा करते है कि Inspirational Good Morning Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।