उत्सव और सिनेमा का एक अनोखा नाता है। चाहे होली हो या दीपावली, भारतीय सिनेमा, विशेषकर बॉलीवुड, पूरा पूरा प्रयास करती है कि त्योहार पर अपनी फिल्म प्रदर्शित कर अपने कलेक्शन में चार चाँद लगाए। परंतु 2024 की दिवाली अनोखी होगी, क्योंकि अगर सब कुछ सही रहा, तो दशकों बाद भारतीय सिनेमा के सबसे बड़ी भिड़ंत में से एक का बॉलीवुड पुनः साक्षी बनेगा।
इस लेख में पढिये कि कैसे 2024 की दिवाली सिल्वर स्क्रीन के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है, और कैसे यह बॉलीवुड का भविष्य भी तय करने में सफल रहेगा। तो अविलंब आरंभ करते हैं।
एक नहीं, तीन तीन फिल्मों का मिल सकता है “बम्पर बोनैन्ज़ा”!
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड 2022 से काफी विपत्तियों का सामना कर रहा है, और वर्तमान वर्ष में भी कोई विशेष बदलाव नहीं आया है। अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई है, जिसने ये सिद्ध किया हो कि “बॉलीवुड” का प्रभुत्व अभी समाप्त नहीं हुआ है।
परंतु 2024 की दिवाली ये सब कुछ बदल सकती है? इसमें ऐसा क्या खास है? कुछ लोगों को यह पूर्वानुमान हास्यास्पद प्रतीत हो सकता है, परंतु सब कुछ सही रहा, तो इस बार एक नहीं, तीन तीन बॉलीवुड स्टार सिल्वर स्क्रीन पर वर्चस्व जमाने हेतु एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे। वो कैसे?
2024 दिवाली पर केवल सलमान खान का वर्चस्व रहेगा, जो अपनी बहुचर्चित “टाइगर” फ्रैन्चाइज़ का तीसरा संस्करण लेकर सामने आ रहे हैं। परंतु अगले वर्ष एक नहीं, दो नहीं तीन तीन स्टार दीपावली पर वर्चस्व जमाने के लिए तैयार हैं। दोनों में एक बात समान है : जब 2022 में सभी स्टार पिट रहे थे, तो केवल इन्ही की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की प्रतिष्ठा बचाई थी।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की। जिस “भूल भुलैया 2” से किसी को आशा नहीं थी, उसकी अप्रत्याशित सफलता के पश्चात अब कार्तिक आर्यन उसी फ्रैन्चाइज़ को आगे बढ़ाते हुए “भूल भुलैया 3” लेकर आ रहे हैं, जो दीपावली पर प्रदर्शित होंगी।
और पढ़ें: महंगे अक्षय कुमार को अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो कार्तिक आर्यन सब उड़ा ले जाएंगे
#RoohBaba Returns Diwali 2024 🙏🏻#BhoolBhulaiyaa3 🤙🏻💥 pic.twitter.com/JxtTZS0DDZ
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 1, 2023
परंतु इस बार “रूह बाबा” की भिड़ंत केवल भूत पिशाचों से नहीं होंगी। उन्हे टक्कर देने आ रहे हैं धाकड़ पुलिस अफसर, DCP बाजीराव सिंघम, यानि अजय देवगन, जो “सिंघम अगेन” के साथ दिवाली पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अजय देवगन “सिंघम अगेन” को दीपावली पर ही प्रदर्शित करेंगे, ये दो चीजों पर निर्भर करती है : एक तो अजय देवगन की सोच पर, और दूसरा, उनके आने वाली फिल्मों, जैसे “भोला”, “मैदान”, “औरों में कहाँ दम था” जैसी फिल्मों के प्रदर्शन पर।
#AjayDevgn’s #SinghamAgain to clash with #KartikAaryan’s #BhoolBhulaiyaa3 on Diwali 2024https://t.co/dIPFKhVxAE
— BollyHungama (@Bollyhungama) March 14, 2023
और पढ़ें: बॉलीवुड में रीमेक तो सभी बनाते हैं, चलते हैं केवल अजय देवगन
क्या सूरज बड़जात्या और उनके प्रेम पुनः करेंगे धमाका?
परंतु कथा यहीं खत्म नहीं होती। अगर सब कुछ सही रहता है, तो एक सुपरस्टार जोड़ी की 2024 दिवाली में पुनः वापसी होंगी : सूरज और “प्रेम” की। जी हाँ, सूरज बड़जात्या ने पुनः सलमान खान के साथ एक फिल्म पर काम करने का निर्णय किया है, जिसमें सलमान खान अपने बहुचर्चित किरदार “प्रेम” के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर जनता की सेवा में उपस्थित होंगे। “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “हम साथ साथ हैं” जैसी सुपरहिट फिल्मों में इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस फिल्म का नाम अभी के लिए “प्रेम की शादी” है। परंतु इसका 2024 की दीपावली से क्या नाता है?
सूत्रों की माने तो लगभग 70 प्रतिशत संभावना है कि ये फिल्म दीपावली के आसपास प्रदर्शित होंगी। 2015 में अंतिम बार सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने साथ काम किया था, और “प्रेम रतन धन पायो” तब सिनेमाघरों में दीपावली के आसपास ही प्रदर्शित हुई थी। अब फिल्म की पटकथा के बारे में जितना कम बात करें, उतना ही अच्छा, परंतु इस फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक पाया।
EXCLUSIVE: #SalmanKhan and #SoorajBarjatya return to celebrate '#Prem' on #Diwali2024; WIP for #EID2024 with as many as 7 films under consideration. Read detailed report. #PremIsBack https://t.co/MaZs7lqHxD
— Himesh (@HimeshMankad) March 13, 2023
और पढ़ें: पीयूष मिश्रा ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसी फिल्म ने सलमान खान को स्टार बना दिया
क्या बॉलीवुड में “सुपरस्टार” की विरासत पुनर्जीवित होगी?
ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है : क्या इससे बॉलीवुड में “सुपरस्टार” की प्रथा पुनर्जीवित होंगी? कोई माने या नहीं, परंतु बॉलीवुड को बस कुछ दमदार फिल्मों की तलाश है। 2001 में जैसे “गदर” और “लगान” की भिड़ंत ने बॉलीवुड का कद ऊंचा कर दिया था, वैसी ही संभावना इस बार भी दिखाई पड़ती है। ऐसी भिड़ंत तो 2023 में 11 अगस्त को भी संभव है, अगर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सनी देओल की बहुप्रतीक्षित ‘गदर 2’ का कॉन्टेन्ट दमदार निकलता है, और यही बात 2024 दिवाली पे प्रदर्शित होने वाली फिल्मों पे भी लागू होंगी।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.