किसी ने सही कहा है, “जब तक पैसा है, दुनिया बोले, ‘भाई कैसा है?’ “। ये बात पाकिस्तान पर शत प्रतिशत लागू होती है।
तंगहाली और भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान के संबंध में कुछ देशों ने ऐसे निर्णय लिए हैं, जो इस मुल्क के लिए कोढ़ में खाज समान होंगे।
असल में सऊदी अरब और कुवैत जैसे देशों ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता देने से स्पष्ट मना किया। सऊदी का यह भी मानना है कि वे अपने नागरिकों के प्रति बाध्य हैं, ऐसे में वे पाकिस्तान को फर्जी में “Easy Money” यानि सहूलियत सहित वित्तीय सहायता नहीं प्रदान कर सकते।
परंतु सऊदी अरब अकेला नहीं है। कुवैत से हाल ही में पाकिस्तान ने एक अनुबंध किया, जिसके अंतर्गत लगभग 3 लाख 30 हजार डॉलर्स का भुगतान किया गया, ताकि कुवैत के साथ तेल की आपूर्ति न रुके।
Canada announced that it will suspend export permit for arms shipments to Pakistan pic.twitter.com/WSE9oNdFQx
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 26, 2023
इसी बीच कनाडा ने स्पष्ट कर दिया कि वह उसे अब किसी प्रकार की सैन्य सहायता नहीं कर पाएगा। ऐसे में पाकिस्तान लगभग सम्पूर्ण संसार से अलग थलग पड चुका है, और “इस्लामिक भाईचारा” का राग भी उसके किसी काम नहीं आ रहा है।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.