पाकिस्तान में आतंकवादियों की हो रही हत्या पर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- ‘हम इस मामले को लेकर बीच में नहीं आ रहे हैं। इस मामले में हम मीडिया रिपोर्टों को देख रहे हैं। आंतकियों की मौत में भारत की संलिप्तता पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन हम दोनों पक्षों को तनाव से बचने और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’
बता दें कि ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हवाले से एक सिक्रेट खबर छापी थी। जिसमे बताया गया कि साल 2021 से लेकर साल 2024 के बीच 20 आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर भारत ने मारा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत की खुफिया एजेंसी RAW पर इन हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया है।
विदेश मंत्री ने ‘द गार्जियन’ के आरोपों को नकारा
इस रिपोर्ट के आने के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान की एजेंसी की किरकिरी हो रही है। दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द गार्जियन के आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा- ‘टारगेट किलिंग’ करना भारत की संस्कृति में नहीं है।
भारत-अमेरिका की दोस्ती है बयान की वजह
बता दें कि अब समय-समय पर अमेरिका की तरफ से भारत के मामले में दखल ना देने के बयान सामने आते रहते हैं। अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों का नाम चीन ने बदल दिया था, जिसको लेकर अमेरिका ने चीन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया था और अब पाकिस्तान के मुद्दे पर भी अमेरिका ने टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया है।
इसके पीछे की वजह दोनों देशों के बीच व्यापार और सैन्य हथियारों की खरीददारी है जो पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है। वर्ष 2016 से भारत और अमेरिका ने चार रक्षा सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। 2000 और 2021 के बीच भारत ने अमेरिका से 21 अरब डॉलर के सैन्य उपकरण खरीदे हैं। अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वॉड समूह में भारत भी शामिल है। इसके साथ ही समय-समय पर मोदी-बाइडेन की आपस में चर्चा होती रहती है।
अज्ञात हमलावरों के खौफ से अंडरग्राउंड हुए आतंकी
पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों का खौफ आतंकियों में इस कदर खौफ है कि कोई भी आंतकी सामने नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के सभी आंतकी इस समय अंडरग्राउंड हो गए हैं। आतंकी संगठन लश्कर चीफ हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर भी इन अज्ञात हमलावरों के खौफ से सालों से अंडरग्राउंड है, जबकि ये आंतकी पहले लाहौर और कराची में खुलेआम मंचो पर भाषण देते नजर आते थे।
पीएम मोदी ने अपने अंदाज में दिया आतंकियों को जवाब
वहीं अभी हाल हीं में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- ‘पिछले 10 सालों में भारत ने आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस की सरकार में पड़ोसी देश के आतंकी भारत में हमला करते थे और कांग्रेस की सरकार विदेश में जाकर न्याय की गुहार लगाती थी। आज नया भारत है, जो खुद इन आतंकवादियों को जवाब देने में सक्षम है। इस बात का एहसास भी अब भारत विरोधी ताकतों को होने लगा है’।
दुश्मनों को जवाब देने में सक्षम है भारत
दूसरी तरफ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ‘भारत आज अपने दुश्मनों को जवाब देने में सक्षम है, जो लोग भारत के खिलाफ काम करेंगे भारत उनका पीछा करेगा। यह लोग दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिप जाएं हम इनको घर में घुसकर मारेंगे’।
और पढ़ें:- केजरीवाल के आईफोन को अनलॉक नहीं करेगा एप्पल, ईडी ने मांगी थी मदद।