भारत के आगे पाकिस्तान को एक बार फिर घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। इसके चलते अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) हाइब्रिड फॉर्मेट में होने के आसार हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।
इंडियन एक्सप्रेस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी के हवाले से लिखा है, “यह हमारा रुख रहा है और इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं है। हमने पाकिस्तान को पत्र लिखकर भारत के मैचों को दुबई में कराने के लिए कहा है।” वहीं, टीओआई ने सूत्र के हवाले से लिखा है, “बीसीसीआई ने पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी है। भारतीय टीम किसी अन्य देश में मैच खेलना चाहती है और भारत की मेजबानी के लिए दुबई सबसे अच्छा विकल्प होगा। दुबई में कोई समस्या नहीं है। होटल और लॉजिस्टिक्स सब कुछ आसानी से किया जा सकता है। जब दुबई की बात आ रही है तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सारा कंट्रोल आईसीसी के पास है।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आखिरी बार कोई बड़ा टूर्नामेंट साल 2023 में एशिया कप हुआ था। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाकर मैच खेल सकती है। लेकिन फिर सरकार ने खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे।
चूंकि, हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार के बीच शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मुलाकात हुई थी। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, उससे ऐसा लग रहा है कि इस बार भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड फॉर्मेट में यानी कि कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच किसी अन्य देश में होंगे।
हालांकि इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है, “मुझे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। अगर लिखित में कुछ मिलता है, तो मैं तुरंत इसे मीडिया और सरकार के साथ साझा करूंगा और फिर हम तय करेंगे कि क्या किया जाना चाहिए। पिछले दो महीनों से भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी। हमारा रुख स्पष्ट है, अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें हमें लिखित में अपना रुख बताना चाहिए। अभी तक हमने हाइब्रिड मॉडल के बारे में कुछ नहीं सुना है और हम इस बारे में सुनने के लिए तैयार भी नहीं हैं।”
यहां यह समझना महत्वपूर्ण है कि इस मुद्दे पर आईसीसी (International Cricket Council) भारत को पाकिस्तान जाने के बाध्य करे, इस बात की संभावना न के बराबर है, क्योंकि ICC किसी भी टीम को देश की सरकार के नीतियों के विरुद्ध जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।
बता दें कि अब तक सामने आए शेड्यूल के हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी, 2025 को होनी है। इसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से कराची में होना है। फाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है।