भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल को सफलता पूर्वक चला रहे हैं। अक्सर यह सभी के मन में प्रश्न रहता है कि पीएम मोदी के बाद भाजपा का राष्ट्रीय चेहरा कौन होगा। भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने इसका जवाब दिया है।
दरअसल, बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने एक्स में एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “78 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के लिए चुनाव लड़े और दूसरा कार्यकाल चलाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 2029 में 78 साल के हो जाएंगे।”
At 78, Donald Trump ran for the White House and secured a second term.
Prime Minister Modi will be 78 in 2029…
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 6, 2024
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बंपर जीत दर्ज की है। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। यह उनका दूसरा और अंतिम कार्यकाल होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने यह चुनाव 78 वर्ष की उम्र में जीता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र अभी 74 वर्ष है। साल 2029 में जब भारत में अगला लोकसभा चुनाव होगा तब पीएम मोदी भी 78 वर्ष के होंगे।
चूंकि भाजपा के सोशल मीडिया हेड ने ही पीएम मोदी के 2029 में 78 वर्ष का होने और ट्रंप का 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति चुनाव जीतने को आपस में जोड़ते हुए पोस्ट किया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अमित मालवीय का यह पोस्ट भाजपा द्वारा अगले लोकसभा चुनाव के लिए एक तरह से इशारा किया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि 5 साल बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ही भाजपा का चेहरा रहने वाले हैं। यही नहीं, अगर 2029 के चुनाव में भी भाजपा को जीत मिलती है तो पीएम मोदी 2 दशक तक न केवल भाजपा बल्कि भारत का भी नेतृत्व करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘उत्तराधिकारी’ बताने वालों की कमी नहीं हैं। लेकिन अमित मालवीय के पोस्ट के बाद से इन सभी नामों और भविष्यवाणियों पर फिलहाल तो विराम लगता नजर आ रहा है।