स्कूलों तक पहुंचा ‘लैंड जिहाद’: कट्टरपंथियों ने उत्तराखंड के दून स्कूल के परिसर में बना दी अवैध मजार

उत्तराखंड की सरकार ने पिछले कुछ समय में सैकड़ों अवैध मजारों को नष्ट कर दिया है

स्कूल में बनी मजार को प्रशासन ने तोड़ा

स्कूल में बनी मजार को प्रशासन ने तोड़ा

सड़क, मंदिर की जमीन और अवैध जमीन पर कब्जा करके ‘लैंड जिहाद’ के जरिए मजार निर्माण करने की बहुत सारी खबरें आपने सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसा हुआ है जिस पर भरोसा करना भी मुश्किल लग रहा है। उत्तराखंड में कट्टरपंथियों की धृष्टता बढ़ती जा रही है और उन्होंने प्रतिष्ठित दून स्कूल के परिसर में मजार बना दी है। पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड की सरकार अवैध मजारों के निर्माण को लेकर सख्त रही है और सैकड़ों अवैध मजारों को नष्ट किया गया है। लेकिन कट्टरपंथियों का दुस्साहस रुकने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिनों पहले एक घर में भी मजार बनाए जाने का मामला सामने आया था।

दुनिया ना केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माना जाता है और यहां एकदम से मजार का निर्माण सीधे तौर पर धामी प्रशासन को चुनौती जैसा है। हालांकि, हिंदूवादी संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया तो प्रशासन ने इसे तोड़ दिया है। यह सिर्फ एक मजार का निर्माण नहीं है बल्कि यह एक पैटर्न जैसा बनता जा रहा है। पहले छोटी जगह पर मजार का निर्माण किया जाता है और फिर उसके आसपास की जमीन पर भी निर्माण शुरू हो जाता है और जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है।

लोग इस घटना से हैरान हैं और इस निर्माण के पीछे के वजह तलाशे की कोशिश में जुटे हैं। इस मजार का वीडियो सोशल मीडिया पर सामना आया था जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। सोशल मीडिया यूजर राधा धोनी सेमवाल ने इसका वीडियो बनाया था। राधा ने दावा किया कि जब उन्होंने मजार के पास जाने की कोशिश की तो उन्हें जाने नहीं दिया गया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मजार बनाने का काम चल रहा था और एक हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह पर यह मजार बन रही थी वहां कोई रास्ता तक नहीं था। प्रशासन ने पहले इस जांच कराने की बात कही और बाद में इसे ध्वस्त करा दिया। इस मजार को तोड़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसी कार्रवाई से स्पष्ट है कि धामी सरकार और राज्य का प्रशासन इस तरह के अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में कोई खिचक नहीं दिखाएगा।

Exit mobile version