फिर जेल जाएंगे अरविंद केजरीवाल!: शराब घोटाला मामले में चलेगा मुकदमा, AAP बोली- ‘कागज दिखाओ’

इस घोटाले के पैसे का 'आप' द्वारा गोवा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने का आरोप है

अरविंद केजरीवाल, शराब घोटाला

शराब घोटाले में जेल जाएँगे अरविंद केजरीवाल?

‘आप’ के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं। सैकड़ों करोड़ के इस कथित शराब घोटाले में अब केजरीवाल के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जा सकता है। उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शराब नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंज़ूरी दे दी है। कुछ ही समय पहले जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल पर इसके बाद एक बार फिर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। ईडी को शराब नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार का पता चला था जिसकी जांच के लिए उसके द्वारा इजाजत मांगी गई थी। ईडी ने 5 दिसंबर को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंज़ूरी मांगी थी। इस वर्ष मई में राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर अभियोजन शिकायत में इसका उल्लेख किया था और कोर्ट ने 9 जुलाई को इसका संज्ञान लिया था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने शराब घोटाले से जुड़ी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और खास तरह की शराब नीति तैयार बनाई जिसे लागू कर निजी संस्थाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया था। ईडी ने कहा है कि ‘साउथ ग्रुप’ के लिए अलग-अलग शराब की दुकानों में हिस्सेदारी सुनिश्चित की गई थी और उसे आबकारी नीति 2021-22 के उद्देश्यों के खिलाफ कई खुदरा क्षेत्र रखने की अनुमति दी गई थी। ईडी की शिकायत के मुताबिक, ‘आप’ ने शराब नीति घोटाले के ज़रिए मिले करीब 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा चुनावों में इस्तेमाल किया गया था और यह केजरीवाल की मिलीभगत व सहमति से हुआ था।

AAP बोली ‘कागज दिखाओ’

इस खबर को ‘आप’ के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गलत बताया है। सौरभ और पार्टी के कई नेताओं ने इसे लेकर ‘X’ पर पोस्ट किए हैं। सौरभ ने कहा, “ED झूठी खबर चला रही है, अगर केजरीवाल जी के ऊपर कोई मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी LG सक्सेना ने दी है है तो कॉपी दिखाओ।” दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने इस पर सवाल उठाए हैं। सिसोदिया ने कहा, “यह खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाज़ी बंद करो और दिखाओ कहां है ED को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंज़ूरी?”

इससे पहले केजरीवाल को ईडी ने इसी वर्ष 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जिसके बाद जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी थी। हालांकि, हिरासत में रहते हुए ही केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया था और वह जेल में ही रहे थे। अंतत: वह सितंबर में केजरीवाल जेल से बाहर आए थे। अब इस मामले में उन पर मुकदमा चलाने की मंज़ूरी मिल गई है तो एक बार फिर चुनाव से पहले यह बड़ा मुद्दा बन सकता है और केजरीवाल पर जेल जाने का भी संकट बना हुआ है। केजरीवाल कुछ ही समय पहले शीश महल को लेकर भी विवाद में आ गए थे और अब उन पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Exit mobile version