जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिन्दुत्व को बीमारी बताया था। उसके इस बयान पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने फटकार लगाई है। शास्त्री ने कहा है कि हिन्दुत्व बीमारी नहीं बल्कि दवा है। हिन्दुत्व के खिलाफ इस तरह के बयान देने वालों को मेंटल हॉस्पिटल जाकर इलाज कराना चाहिए।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इल्तिजा मुफ्ती के बयान के बारे में मीडिया से पता चला है, जिसमें उसने कहा था कि हिन्दुत्व एक बीमारी है, इसका इलाज करना पड़ेगा। उसका यह बयान वाहियात है। उसको अपनी मानसिकता का इलाज करवाना चाहिए। ऐसे लोगों को मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है।
Watch: On PDP chief Mehbooba Mufti’s daughter, Iltija Mufti’s statement calling ‘Hindutva a Disease’, Baba Bageshwar Dhirendra Shastri says, “Hindutva is not a disease, but a remedy for the world. It’s a way of life, a thought process that promotes unity…Hindutva is a medicine… pic.twitter.com/9CtUvyEgOF
— IANS (@ians_india) December 10, 2024
धीरेन्द्र शास्त्री ने यह भी कहा कि ये लोग मूर्ख हैं। हिन्दुत्व बीमारी नहीं बल्कि विश्व के लिए एक दवा है। हिन्दुत्व एक जीवन शैली है। हिन्दुत्व जीवन जीने की विचारधारा है। इस संसार में एकता के लिए हिन्दुत्व सबसे अधिक आवश्यक है। हिन्दुत्व वो है जो वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है। हिन्दुत्व वो है जो सबमें राम में देखता है। हिन्दुत्व वो है जो नर में नारायण देखता है। हिन्दुत्व वो है जो बेटी में गौरी (मां पार्वती) देखता है। लेकिन ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से भी निकाह कर लेते हैं। इल्तिजा मुफ्ती को शर्म आनी चाहिए। बता दें कि इल्तिजा की मां महबूबा मुफ्ती ने अपने चाचा जावेद से निकाह किया है।
#WATCH जम्मू: PDP नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा, “हिंदुत्व और हिंदू धर्म में बहुत अंतर है। हिंदुत्व नफरत का दर्शन है जिसे वीर सावरकर ने 1940 के दशक में भारत में फैलाया था जिसका उद्देश्य हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करना था और दर्शन यह था कि भारत हिंदुओं का है और हिंदुओं के लिए है।… pic.twitter.com/y9uGpyfGEJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2024
महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व की आलोचना करते हुए कहा था कि हिंदुत्व 1940 के दशक में वीर सावरकर द्वारा प्रचारित नफरत की विचारधारा है, लेकिन मेरा मानना है कि इस्लाम की तरह हिंदू धर्म भी धर्मनिरपेक्षता, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देने वाला धर्म है। इसलिए हमें इसे जानबूझकर बिगाड़ना नहीं चाहिए। ‘जय श्री राम’ का नारा ‘रामराज्य’ से जुड़ा हुआ नहीं बल्कि इसे लिंचिंग से जोड़ा जा रहा है। जब किसी मुस्लिम बच्चे की पिटाई करनी हो तब यह नारा लगाकर उसकी पिटाई की जा रही है। इसलिए हिंदुत्व की आलोचना की क्योंकि यह एक बीमारी है और इसका इलाज करना पड़ेगा।
#WATCH जम्मू: भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, “PDP नेता ने बहुत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं लेकिन अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए…पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती को अपनी टिप्पणी के… https://t.co/iaDH6HGtd6 pic.twitter.com/EteIDmuBh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2024
जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना ने इल्तिजा मुफ्ती से माफी की मांग की है। रैना ने कहा, “PDP नेता ने बहुत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं लेकिन अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।”
परिवार के गढ़ से चुनाव हारी थी इल्तिजा मुफ्ती
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इस बार महबूबा मुफ्ती ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने अपनी जगह बेटी इल्तिजा को बिजबेहरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। जहां से इल्तिजा अपना पहला ही चुनाव हार गईं। 25 साल तक बिजबेहरा मुफ्ती परिवार का गढ़ रहा था। लेकिन इस बार इल्तिजा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। bageshwar dham sarkar Dhirendra Shastry on Iltija Muftis statement Hindutva is a disease says Hindutva is a remedy for the world