मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर गुरुवार (26 दिसंबर 2024) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट(Boxing Day Test) की शुरुआत हो चुकी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और यह टेस्ट न केवल सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भी निर्णायक हो सकता है।
इस मैच की शुरुआत से ही तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। 19 साल के डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाजों, खासकर जसप्रीत बुमराह, पर जमकर चौके-छक्के लगाए और अपनी 60 रनों की आक्रामक पारी से सभी को प्रभावित किया। इस दौरान मैदान पर विवाद भी देखने को मिला, जब कोंस्टास और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच धक्का-मुक्की और तकरार हो गई। अंपायरों को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा।
भारत के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद जरूरी है, और इसके लिए उन्हें अगले सत्र में 2-3 विकेट जल्दी चटकाने होंगे ताकि ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला जा सके। दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। फिलहाल चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 60 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 221 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया 221/2
मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 32 रन और मार्नस लाबुशेन 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवरों में 64 रन जोड़े और उस्मान ख्वाजा (57 रन) का विकेट गंवाया, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों में 112/1 रन बनाए थे, जिसमें पदार्पण कर रहे 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने 60 गेंदों में 60 रनों की तेज़तर्रार और धमाकेदार पारी खेली। कोंस्टास की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिससे उन्होंने मौजूदा भारतीय गेंदबाजी के सबसे मजबूती कड़ी जसप्रीत बुमराह को भी दबाव में डालने का प्रयास किया।
दूसरे सत्र में ख्वाजा और लाबुशेन ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने ख्वाजा को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा खेली जा रही आक्रामक बल्लेबाजी पर लगाम लगाई है, जिससे उन्हें अगले सत्र में लगातार दो-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलने का सुनहरा मौका मिल सकता है।
कोंस्टास और कोहली के बीच धक्का-मुक्की ने बढ़ाया विवाद
मेलबर्न टेस्ट में 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। कोंस्टास ने बुमराह और सिराज की गेंदों पर बेखौफ शॉट लगाकर अपनी काबिलियत साबित की। लेकिन इस दौरान कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुई धक्का-मुक्की ने मैच का माहौल गरमा दिया।
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में हुई, जब कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। ओवर की तीसरी गेंद के बाद कोहली नॉन-स्ट्राइकर छोर से लौट रहे थे, जबकि कोंस्टास क्रीज से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान दोनों का कंधा आपस में टकराया। कोंस्टास ने पलटकर कोहली से कुछ कहा, जिस पर कोहली ने भी जवाब दिया। यह बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आलोचकों का कहना है कि एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में कोहली को युवाओं के साथ ऐसे व्यवहार से बचना चाहिए। यह मामला अब आईसीसी की नजर में भी आ चुका है, और आगे क्या कार्रवाई होगी, इसका इंतजार है।