16 दिसंबर 2024 को वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गाँधी फिलिस्तीनी बैग के साथ संसद पहुंची थी। इसको लेकर दो दिनों से ही सियासी गलियारा गरमाया हुआ है जहां इसका विरोध करते हुए पहले भाजपा के नेताओं ने इसे तुष्टिकरण की थैली बताई वहीं आज किंग्स IX पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा द्वारा किये गए एक ट्वीट को इस मुद्दे से जोड़ा जा रहा है।
प्रियंका गाँधी या दिलजीत दोसांझ: प्रीति जिंटा ने किसे बनाया निशाना?
किंग्स IX पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने आज(17 दिसंबर 2024) सुबह एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, “जिस देश में आप रहते हैं उसका समर्थन करें, या उस देश में रहें जिसका आप समर्थन करते हैं!
“The world suffers a lot. Not because of the violence of bad people, but because of the silence of good people” – Napoleon Bonaparte. #thoughtoftheday #ting
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 10, 2024
उनके इस ट्वीट का सियासी गलियारे में अलग -अलग मतलब निकाला जा रह है. जहां कुछ यूज़र्स इसे वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी पर निशाना बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत सिंह दोसांझ से भी जोड़ रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि उनका यह टूर चर्चा के साथ-साथ विवादों से भी घिरा रहा है। हाल ही में चंडीगढ़ में एक परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ‘पंजाब’ की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिखी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। यही कारण है कि प्रीति जिंटा द्वारा शेयर किये गए आज के विचार को दोसांझ पर निशाना बताया जा रहा है. हालांकि बता दें, विवाद बढ़ने के बाद इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत ने अपनी सफाई दी और कहा कि उन्हें कितनी बार ये साबित करना होगा कि वह भारत से प्यार करते हैं।
ਪੰਜਾਬ 🇮🇳
Kisi ek Tweet Mai Agar ਪੰਜਾਬ ke Saath 🇮🇳 Flag Mention Reh Gaya Toh Conspiracy
BENGALURU ke Tweet Mai bhi Ek Jagha Reh Gaya Thaa Mention Karna..
Agar ਪੰਜਾਬ Ko PANJAB Likha toh Conspiracy
PANJAB Ko Chaye PUNJAB likho..
ਪੰਜਾਬ ਪੰਜਾਬ Hee Rehna 😇Panj Aab – 5 Rivers… pic.twitter.com/a1U7q8DW5j
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2024
पहले भी पाकिस्तान प्रेम के चलते विवादों में आ चुके हैं दिलजीत
यह पहली बार नही जब उन्हें विवादों का सामना करना पड़ रहा हो, 30 सितंबर को दिलजीत दोसांझ अपने Dil-luminati Tour के लिए यूरोप में थे। इस दौरान UK के मैनचेस्टर कॉन्सर्ट में उन्होंने एक पाकिस्तानी फैन को जूते गिफ्ट किए। इसके बाद उन्होंने कहा, “चाहे हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, मेरे लिए दोनों एक समान हैं। पंजाबी सबको प्यार करते हैं। सरहदें नेताओं ने बनाई हैं, लेकिन मेरे लिए सब एक हैं। मैं अपने देश और पाकिस्तान, दोनों के लोगों का स्वागत करता हूं।” उनके इस बयान पर एक तरफ जहां कुछ लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसे विभाजन के समय पाकिस्तानियों की क्रूरता का समर्थन और भारतीय शहीदों का अपमान बता कर नाराजगी व्यक्त की थी।