हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार (25 जनवरी) को अपना 55वां जन्मदिन मना रहा हैं। इस दौरान सीएम सैनी ने अपने इस खास दिन की शुरुआत सफाई कर्मियों के साथ नाश्ता करके की है। दरअसल, चंडीगढ़ स्थित सीएम सैनी के आवास संत कबीर कुटीर पर शनिवार सुबह कुछ सफाई कर्मचारी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद सीएम सैनी ने उन्हें अपने साथ नाश्ते की टेबल पर बैठा लिया है और वहीं पर उनके साथ लंबी चर्चा भी की है।
इस दौरान सीएम सैनी के साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी भी वहां मौजूद रहीं। साथ ही, सैनी ने सफाई कर्मियों का अभिनंदन भी किया है। सैनी ने ‘X’ पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। सीएम सैनी ने लिखा, “मुझे जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर आए प्रदेश के हमारे स्वच्छता-योद्धाओं का आभार प्रकट किया और सपरिवार उनके साथ भोजन किया।” साथ ही, सीएम सैनी चंडीगढ़ स्थित सरकारी बौद्धिक विकलांग पुनर्वास संस्थान (GRIID) भी पहुंचे और दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें उपहार भेंट किए हैं।
मुझे जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर आए प्रदेश के हमारे स्वच्छता-योद्धाओं का आभार प्रकट किया और सपरिवार उनके साथ भोजन किया। pic.twitter.com/wo1HVxwSpH
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 25, 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस व्यवहार से उनसे मिलने पहुंचे सफाई कर्मी बेहद खुश नज़र आए। सीएम से मिलने के बाद एक महिला सफाई कर्मी ने बताया कि हम तो सिर्फ बधाई देने आए थे लेकिन यहां हमारे लिए खाना तैयार था और चौंक गए थे। उन्होंने बताया कि सीएम साहब ने बोला कि हमारे साथ खाना खा कर जाना और खाने के दौरान उन्होंने हमसे काम की चर्चा की और हमारी समस्याएं भी सुनीं थीं।
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
सीएम सैनी को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, “हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह ज़मीनी स्तर के नेता हैं जिन्होंने खुद को लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। वह हरियाणा की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं।” इस पर सीएम सैनी ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके दूरदर्शी नेतृत्व के मार्गदर्शन में, हम हरियाणा को विकास के मॉडल में बदलने के अपने प्रयास में दृढ़ हैं।”
Grateful for your gracious birthday wishes,Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji.Guided by your visionary leadership,we remain steadfast in our endeavor to transform Haryana into a model of development,ensuring it plays a pivotal role in achieving the dream of a Viksit… https://t.co/Bv0h3chsSS
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 25, 2025
कहानी सीएम सैनी की
25 जनवरी 1970 को हरियाणा के अंबाला जिले के मिजापुर माजरा गांव में जन्मे नायब सैनी OBC परिवार से हैं। उन्होंने बिहार के बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है। नायब सैनी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से परिचय 1990 के दशक में हुआ, जब वे पंचकूला के संघ कार्यालय पहुंचे थे। वहां उनकी मुलाकात मनोहर लाल खट्टर से हुई जो उस समय संघ के प्रचारक थे। सैनी ने खट्टर के साथ रहकर पत्र लिखने, कम्प्यूटर सीखने और उनकी गाड़ी चलाने का काम किया था।
सैनी 1996 में BJP से जुड़े और 2002 में अंबाला BJP युवा मोर्चा के महासचिव बने। और 2005 युवा मोर्चा के अध्यक्ष बन गए थे। 2012 में नायब सैनी अंबाला में भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष बन गए। सैनी 2014 में नारायणगढ़ विधानसभा सीट से विधायक बने और खट्टर सरकार में राज्यमंत्री रहे। 2019 में कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए। अक्टूबर 2023 में उन्हें हरियाणा BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। मार्च 2024 में BJP-JJP गठबंधन टूटने और मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद, नायब सैनी को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था।