कर्तव्य पथ पर सोमवार को जब भारत अपने 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था तो वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। ‘गोल्डन इंडिया-हेरिटेज एंड डेवलपमेंट’ थीम के साथ आयोजित हुए इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। साथ ही, करीब 10000 अन्य लोग बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए थे। हालांकि, इस दौरान कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे शामिल नहीं हुए जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान ‘Indian State’ के खिलाफ लड़ाई की बात कही थी और अब उनकी अनुपस्थिति को कई सोशल मीडिया यूज़र्स इससे भी जोड़ रहे हैं। दरअसल, 15 जनवरी को राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्धाटन के मौके पर कहा था, “बीजेपी और RSS ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम बीजेपी, RSS और ‘Indian State’ से लड़ाई लड़ रहे हैं।”
बीजेपी ने भी राहुल गांधी की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी की IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे लेकर ‘X’ पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “संविधान के स्वयंभू संरक्षक विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से विशेष रूप से अनुपस्थित थे। यह हमारे राष्ट्रीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी उपेक्षा को दर्शाता है।”
For the record, the self-proclaimed guardians of the Constitution—Rahul Gandhi, the Leader of Opposition, and Shri Mallikarjun Kharge, Congress leader in the Rajya Sabha—were notably absent from the Republic Day program.
This speaks volumes about their disregard for our national…
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 26, 2025
कई अन्य ‘X’ यूज़र्स ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “अरे भाई साहिब, वो भारतीय राज्य के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके है।” वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “कांग्रेस के लिए पार्टी और वंशवाद का हित राष्ट्रीय हित से ऊपर है। यह देश, उसके नागरिकों और उसके संविधान का घोर, अहंकारी अपमान है।” राहुल के ऐसे बयान के बाद उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठने लाजिमी हैं और कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। हालांकि, राहुल गांधी ने 26 जनवरी की सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी थीं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है और कई लोग इसे राहुल की खराब तबीयत से जोड़कर भी देख रहे हैं। राहुल की अनुपस्थिति को लेकर अभी पूरी तरह स्थिति स्पष्ट नहीं है।