वारिस अली सलमानी से पूछताछ, सैफ अली खान पर हमले के बाद एक्शन में मुंबई पुलिस

सैफ अली खान

सैफ अली खान पर हमले के बाद एक्शन में मुंबई पुलिस (फोटो साभार: HT)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस वारिस अली सलमानी नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले कर गई है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं वारिस अली की बीवी ने अपने शौहर को निर्दोष बताते हुए कहा है कि वह सैफ के घर फर्नीचर का काम करने गया था। इसके बाद घर वापस आ गया था। वहीं, सैफ के घर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस से कहा है कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी।

मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाए गए व्यक्ति वारिस अली सलमानी की बीवी उससे मिलने पुलिस स्टेशन गई थी। इस दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर उसने मीडिया से बात की। वारिस अली की बीवी ने कहा है, “मेरे शौहर को फर्नीचर का काम करने के लिए बुलाया गया था। वह 5 आदमियों को लेकर वहां काम करने गए थे। इसके बाद घर आ गए थे। सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा है कि वह वापस आ गए हैं।”

वारिस अली की बीवी ने आगे कहा, “मैंने सिर्फ सुना है कि सैफ के घर में हमला हुआ है। इसके बाद सैफ के मैनेजर ने फोन करके घर बुलाया था। जहां से पुलिस पूछताछ करने के लिए उन्हें ले गई है।” वारिस अली की बीवी ने यह भी कहा है कि वारिस को पुलिस पूछताछ करने के लिए गुरुवार को ही लेकर गई थी। वारिस अली सलमानी के बेटे ने कहा, “मेरे अब्बा को पूछताछ के लिए) बुलाया गया था। जो लोग पिछले 10-15 सालों से काम कर रहे हैं, उन्हें भी बुलाया गया है।”

वहीं, मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा है की पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान हमला मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।


एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान के घर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा है कि हमलवार ने फिरौती के लिए 1 करोड़ की मांग की थी। सैफ अली खान पर गुरुवार (16 जनवरी) तड़के हमला हुआ था। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर रात में चुपके से सैफ के घर घुसा था। इसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर ने सैफ को एक हफ्ते तक चलने-फिरने से मना किया है।

Exit mobile version