उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व जिला अध्यक्ष महमूद खान को लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया है। महमूद खान पर आरोप है कि उसने खुद को सोनू बताते हुए युवती से दोस्ती की। इसके बाद, उसका दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल कर धर्मांतरण करने के लिए मजबूर कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की है। पीड़िता शहर के जयसिंहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को दो अपनी शिकायत में कहा है कि करीब 15 महीने पहले उसकी दोस्ती महमूद खान नामक युवक से हुई थी। दोस्ती के दौरान उसने अपना नाम सोनू बताया था। दोस्ती के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। अगस्त 2024 में पीड़िता महमूद खान से मिलने कलेक्ट्रेट गई थी। इसके बाद वह उसे शहर के एक कमरे में ले गया था। जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया।
प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
— SULTANPUR POLICE (@sultanpurpolice) January 6, 2025
पीड़िता का आरोप है कि वीडियो के सहारे आरोपित AAP नेता महमूद खान उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं, वह शादी के लिए पीड़िता को हिंदू धर्म छोड़ इस्लाम अपनाने के लिए भी कह रहा था। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोपित महमूद खान पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि महमूद ने उसे जबरन मांस खाने पर मजबूर किया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आरोपित ने पीड़िता को कैद करके एक कमरे में बंद कर रखा था। इस दौरान उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन 25 नवंबर, 2024 को मौका मिलते ही वह महमूद खान के चंगुल से बचकर भाग गई।
पीड़िता की शिकायत पर सुल्तानपुर कोतवाली पुलिस ने AAP नेता महमूद खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह का कहना है कि आरोपित महमूद खान के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग तथा धर्मांतरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।