उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे और बहू ने हर वर्ष 500 दिव्यांग लड़कियों के विवाह कराने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए वे दिव्यांग लड़कियों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देंगे। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बुधवार (5 फरवरी, 2025) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
गौतम अडानी ने एक्स पर दिव्यांग लड़के-लड़कियों के साथ अपने बेटे के फोटो-वीडियो शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।”
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
उन्होंने आगे लिखा, “एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम अडानी के बेटे जीत शुक्रवार (7 फरवरी, 2025) को दिवा शाह के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपनी शादी से 2 दिन पहले जीत अडानी ने ‘मंगल सेवा’ संकल्प की शुरुआत करने के लिए अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की है।
बता दें कि जीत अडानी फिलहाल, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, वह अडानी ग्रुप के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और तांबे से जुड़े कारोबार की भी देखरेख कर रहे हैं। साथ ही अडानी ग्रुप के डिजिटलाइजेशन का काम भी जीत के ही कंधों पर है। जीत अडानी ने अपनी मां प्रीति अडानी से प्रेरित होकर दिव्यांग लड़कियों के विवाह कराने का संकल्प लिया है।