झारखंड के गोड्डा जिले में अनवर अंसारी नामक युवक पर जनजातीय नाबालिग लड़की का रेप कर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की अपनी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी, इसलिए अनवर अंसारी ने जहरीली दवा खिलाकर पिलाकर उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल आरोपित अनवर अंसारी फरार चल रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद BJP नेता हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हैं।
घटना गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी इलाके की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को अनवर अंसारी नामक व्यक्ति भगाकर ले गया था। इस दौरान उसका एक दोस्त भी उसके साथ था। कुछ देर बाद अनवर लड़की को घर लेकर वापस आ गया, लेकिन लड़की बेहोश थी। बेहोशी की हालत में लड़की को घर छोड़कर जाते हुए अनवर ने पीड़ित परिवार से कहा था कि जल्द ही होश आ जाएगा। लेकिन होश में आने की बजाय लड़की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लड़की की मौत की बात सामने आने के बाद गांव में पंचायत लगाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही थी। पंचायत पीड़ित परिवार को समझाने-बुझाने में लगी हुई थी। हालांकि तब तक इस मामले की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी और पंचायत के दौरान ही पुलिस पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक लड़की का शव अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा मृतका का पोस्टमॉर्टम कराए जाने की बात भी सामने आई है।
पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने लड़की का शव पीड़ित परिवार को सौंप दिया। जहां शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अनवर अंसारी ने उनकी बेटी को जहरीली दवा पिलाकर मार डाला है। परिवार का यह भी कहना है कि उनकी बेटी अपनी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी, इसलिए अनवर अंसारी जबरन उसे घर से भगा ले गया था। इसके बाद हत्या कर वापस घर छोड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खबर लिखे जाने तक आरोपित अनवर अंसारी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं, पुलिस ने अनवर के 2 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
इस घटना को लेकर भाजपा नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, “हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की यह घटना है। गोड्डा मेरा भी जिला है, कांग्रेस की नीतियों के कारण पूरा संथालपरगना बांग्लादेशी घुसपैठियों से भर चुका है। जनजातीय लड़कियों के साथ जबरन शादी, बलात्कार, ज़मीन हथियाना आम बात है। जनजातीय की संख्या 45 प्रतिशत से घटकर केवल 25 प्रतिशत रह गई है। जार्ज सोरोस, बंगलादेश के प्रधानमंत्री युनूस व कांग्रेस की तिकड़ी हमारा अस्तित्व समाप्त कर देगी।”
. @HemantSorenJMM जी, झारखंड में आदिवासी बेटियों के बलात्कार और उनकी हत्या का सिलसिला कब रुकेगा?
महिलाओं को ₹2500 के सहायता की आड़ में आप आदिवासी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं छुपा सकते। यदि महिला सम्मान के नाम पर आपको वाहवाही लूटने का शौक है, तो आदिवासी बेटियों के… https://t.co/e1w4y001ni
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 31, 2025
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने सवालिया लहजे में लिखा, “हेमंत सोरेन जी, झारखंड में जनजातीय बेटियों के बलात्कार और उनकी हत्या का सिलसिला कब रुकेगा? महिलाओं को ₹2500 के सहायता की आड़ में आप जनजातीय बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं छुपा सकते। यदि महिला सम्मान के नाम पर आपको वाहवाही लूटने का शौक है, तो जनजातीय बेटियों के हत्या की जिम्मेदारी भी आपके सिर माथे ही मढ़ी जाएगी! पहले दिलदार अंसारी और शाहरुख ने बेटियों की हत्या की। अब अनवर अंसारी ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की एक नाबालिग जनजातीय बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। यूं तो आपको बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध से कोई लेना देना नहीं रहता, लेकिन यह शर्मनाक मामला आपके विधानसभा क्षेत्र का है इसलिए यह आपका नैतिक कर्तव्य है कि पीड़ित परिजनों के पास जाकर उन्हें न्याय दिलाने की हिम्मत जुटाएं।”