मेला क्षेत्र में घुसे बिना ही PM मोदी ने महाकुंभ में कर लिया स्नान, VIP प्रोटोकॉल भी नहीं: ऐसा रहा दौरा

29 जनवरी के दिन हुई भगदड़ के बाद से लगातार महाकुंभ में VIP प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे

महाकुंभ में पीएम मोदी

महाकुंभ में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी के दौरे के लिए विशेष प्रोटोकॉल नहीं फॉलो किया गया था जिसे लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी के दिन हुई भगदड़ के बाद से लगातार महाकुंभ में VIP प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी। पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे के लिए भी एक विशेष प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाना था लेकिन पीएम मोदी ने ऐसा नहीं किया ताकि आम श्रद्धालुओं को समस्या ना हो।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में नहीं गए पीएम मोदी

त्रिवेणी पहुंचे पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की समस्याओं और VVIP प्रोटोकॉल को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश ही नहीं लिया। पीएम मोदी का यह दौरा करीब दो घंटे तक चला और अधिकारियों ने दावा किया कि जब पीएम संगम में स्नान कर रहे थे तब भी तीर्थयात्रियों को हमेशा की तरह विभिन्न घाटों पर स्नान की अनुमति दी गई थी। पीएम के किसी विशेष क्षेत्र में आने-जाने के दौरान प्रोटोकॉल के चलते आम लोगों की एंट्री बंद होती है लेकिन उनके ‘स्मार्ट रूट’ के चलते मेला क्षेत्र में ऐसा नहीं करना पड़ा और ना ही इस यात्रा के चलते मेला क्षेत्र में किसी भी तरह के ट्रैफिक का डायवर्जन करना पड़ा।

कैसा रहा पीएम मोदी का रूट?

दिल्ली से पीएम मोदी का विशेष विमान सुबह प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों ने पीएम का स्वागत किया था। इसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट से DPS स्कूल के अंदर बने हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर तक पहुंचे थे। वहीं, DPS स्कूल से अरैल घाट तक पीएम मोदी कार में पहुंचे थे, यह पूरा यमुना पार का इलाका है और मेला नदी के दूसरी तरफ लगा है। अरैल घाट से त्रिवेणी संगम तक पीएम मोदी स्टीमर के ज़रिए पहुंचे और इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई और उसी रास्ते से वे फिर वापस लौट गए।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने आस्था की डुबकी के बाद कहा कि मन को असीम शांति मिली है। उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है।” पीएम मोदी ने लिखा, “उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!” पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।

जब पीएम मोदी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे तो उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे। उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई, जो उनके आध्यात्मिक भाव को दर्शा रही थी। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर सनातन परंपरा और आस्था के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा प्रकट की है। गौरतलब है कि भगदड़ के बाद से महाकुंभ मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी है और सभी तरह के VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

Exit mobile version