पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अनोख मित्तल पर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कराने का आरोप लगा है। पुलिस ने अनोख मित्तल और उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि AAP नेता अनोख मित्तल ने सुपारी किलर्स को 2.50 लाख रुपए की सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई है।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा है, 15 फरवरी की रात AAP नेता अनोख मित्तल अपनी पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी के साथ डिनर कर घर लौट रहा था। इस दौरान प्लानिंग के तहत उसने रास्ते में ही कार रोक दी। तभी 5 हमलवारों ने कार पर हमलाकर दिया। हमले के दौरान मानवी पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चूंकि पूरी वारदात को प्लान के तहत अंजाम दिया जाना था। इसलिए इसे लूट जैसा दिखाने के लिए हमलवार अनोख मित्तल की कार और उसकी पत्नी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि AAP नेता अनोख मित्तल ने ही इस हत्या की साजिश रची थी। साथ ही यह भी खुलासा किया कि अनोख की पत्नी मानवी को उसके और उसकी गर्लफ्रेंड प्रतीक्षा के संबंधों की जानकारी लग गई थी। इसको लेकर लंबे समय से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। आए दिन झगड़े बढ़ रहे थे, जिसके चलते मित्तल ने अपनी प्रेमिका प्रतिक्षा के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
पुलिस का कहना है कि मित्तल ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए 2.50 लाख रुपये की डील हुई थी। इसके लिए 50,000 रुपये एडवांस भी दिए गए थे। बाकी का पैसे हत्या होने के बाद देने की बात कही गई थी। इससे पहले भी अनोख मित्तल दो बार पत्नी को मारने की कोशिश कर चुका था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई थी।
मामले का खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अब तक आप (AAP) नेता अनोख मित्तल, उसकी प्रेमिका प्रतिक्षा और चार सुपारी किलर्स-अमृतपाल सिंह उर्फ बली, गुरदीप सिंह, सोनू और सागरदीप उर्फ तेजी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अब भी फरार है।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट, आई-20 और रिट्ज कार को जब्त किया है। साथ ही एक तलवार भी बरामद की गई है, जिससे मानवी मित्तल की हत्या की गई थी।