भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी लगातार कट्टरपंथियों के निशाने में रहे हैं। अब कट्टरपंथियों ने उनकी बेटी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कारण है होली। मोहम्मद शमी की पूर्व बीवी ने बेटी की होली खेलने के बाद की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसको लेकर कट्टरपंथियों ने न केवल उसकी परवरिश पर सवाल उठाए बल्कि कई भद्दे कमेंट भी किए।
14 मार्च को दुनिया भर के कई देशों में होली खेली गई। भारत के कोने-कोने से भी लोगों के होली खेलने के फोटो-वीडियो सामने आए। इसी तरह मोहम्मद शमी की पूर्व बीवी हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा शमी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में आयरा शमी के पूरे शरीर और कपड़ों पर लगा हुआ रंग देखा जा सकता है।
इस फोटो को शेयर करते हुए हसीन जहां ने होली की शुभकामनाएं भी दी थीं। लेकिन इस्लामी कट्टरपंथियों को यह सब पसंद नहीं आया और इंस्टाग्राम पोस्ट पर तरह-तरह के कई कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
इमरान मलिक नामक यूजर ने लिखा, “पागल औरत”, एक तरह से उसने मोहम्मद शमी की बीवी को ‘पागल’ कहने की कोशिश की।
अरमान नामक यूजर ने लिखा, “मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं, लेकिन ऐसी तस्वीरें देखकर मन दुखी हो जाता है। आई हेट यू होली।”
जुनैद ने लिखा, “जुम्मे की नमाज पहले पढ़ी है या बाद में?”
इमरान शेख नामक यूजर ने लिखा, “क्या तालीम दे दी है, बेटी को वाह।”
रवि कुरैशी ने लिखा, “लानत-लानत”
अफजल ने बंदूक और चाकू वाली इमोजी शेयर कर, एक तरह से मारने की धमकी देने की कोशिश की।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी को निशाना बनाया हो। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने मैदान में जूस पिया था, इसकी तस्वीर भी सामने आई थी। इस तस्वीर को लेकर इस्लामी कट्टरपंथी मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे। कई कट्टरपंथियों ने शमी को गुनाहगार तक बता दिया था। इस्लामी कट्टरपंथियों का कहना था कि मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा रखने की जगह जूस पिया है, इसलिए यह एक गुनाह है।