उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक हिन्दू परिवार पर हमला हुआ है। यहाँ रामतेज यादव व कुछ अन्य हिन्दुओं को को जाने इमरान, महबूब आलम, जाने आलम, शाह आलम, मुज़म्मिल, नसरुद्दीन और रसीद ने बेरहमी से पीटा है। जमीनी विवाद में हुई इस मारकाट में पीड़ितों को गंदी-गंदी गालियाँ दी गईं। पीड़ित यादव परिवार के पड़ोसी प्रवीण सिंह पर भी प्राणघातक हमला किया गया है। हमलावर लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों से भी लैस थे। घटना सोमवार (10 मार्च 2025) की है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।
यह घटना बहराइच जिले के थानाक्षेत्र कैसरगंज की है। सोमवार को यहाँ दीपांशु यादव ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में दीपांशु ने बताया कि सोमवार की ही सुबह लगभग 8 बजे उनके पिता रामतेज यादव को इमरान ने जमीनी विवाद सुलझाने के लिए गाँव रसूलपुर में बुलवाया। जब रामतेज यादव विवादित जमीन पर पहुँचे तो वहाँ इमरान, महबूब आलम, जाने आलम, शाह आलम, मुज़म्मिल, नसरुद्दीन और रसीद पहले से झगड़े के लिए तैयार बैठे मिले।
दीपांशु का दावा है कि इन सभी हमलावरों के पास घातक धारदार हथियार मौजूद थे। हमलावरों ने रामतेज यादव को देखते ही गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए कहा, “बहुत पंचायत करता है। इसे जान से मार डालो।” खुद को घिरता देख कर रामतेज यादव भागने लगे तो हमलावरो ने उन्हें दौड़ा लिया। तभी सिर पर मारे गए फरसे के एक वार से रामतेज बेहोश हो कर जमीन में गिर पड़े। इसी स्थान पर विवादित जमीन के मालिक प्रवीण सिंह भी मौजूद थे। हमलावरों द्वारा उनको भी बेहोश होने तक पीटा गया।
इस हमले के दौरान आरोपित मारो-काटो का शोर मचाते रहे। शोरगुल सुन कर मौके पर प्रदीप पहुँचे तो उनको भी मार कर घायल कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। हमले से खुद को बेहद आहत बताते हुए दीपांशु यादव ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर केस दर्ज कर के टीमों का गठन किया और हमलावरों की तलाश में दबिश शुरू कर दी।
इमरान, महबूब आलम, जाने आलम, शाह आलम, मुज़म्मिल, नसरुद्दीन और रसीद पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 190, 191 (2), 191 (3), 109, 115 351 (3) और 352 के तहत केस दर्ज हुआ है। TFI के पास FIR कॉपी मौजूद है। मंगलवार (11 मार्च 2025) को पुलिस ने जाने आलम, शाह आलम, इमरान और मुज़म्मिल को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।