नई दिल्ली: महाराष्ट्र का नागपुर हिंसा की आग में जल रहा है। कई लोग घायल हुए हैं, करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। लेकिन शांति कब होगी, इसका पता नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि दंगाई हजारों की संख्या में आए थे। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी माना है कि दंगा पूरी तैयारी के बाद किया गया है। लेकिन लेफ्ट-लिबरल गैंग दंगाइयों को बचाने में जुट गया है।
दरअसल, देश में जब भी कोई घटना होती है, सोशल मीडिया पर एक खास गैंग एक्टिव हो जाता है और आतंक फैलाने वाले लोगों और अपराधियों के लिए पर्दा बनने की कोशिश करता है। नागपुर में हुई हिंसा के बाद भी यह गैंग सामने आया और ‘प्लानिंग’ के तहत ‘काम’ कर रहा है।
Nagpur is burning because BJP has managed to weaponise a dead emperor’s history. Congratulations Maharashtra. This is what you voted for.
— Rohini Singh (@rohini_sgh) March 18, 2025
CHHAVA फिल्म के निर्माता को आज ठंडक मिल गई होगी।
नागपुर दो समुदायों के बीच में अ!ग जो लगवा दी..!#Nagpur में हिंसा के ज़िम्मेदार सीधे तौर पर @vickykaushal09 और #Chhaava फिल्म के निर्माता हैं।जरा सोचिए ये कैसे अंधभक्त हैं जो मूवी देखकर मोटिवेट हो रहे हैं? pic.twitter.com/6WkeLcf0gQ
— Rizwan Haider (@ItsRizwanHaider) March 17, 2025
नागपुर दंगे के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ज़िम्मेदार हैं।
उन्होंने ही संकेतों में ये कहकर लोगों को भड़काया कि औरंगज़ेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए।
खु़द ऐसा करने में अपनी असमर्थता जताकर उन्होंने अपने समर्थकों से कह दिया कि वे हटा दें।
आपको याद होगा कि अटल… pic.twitter.com/Kyy178cGuW— Dr. Mukesh Kumar (@mukeshbudharwi) March 18, 2025
सौरभ नामक यूजर ने लिखा, “ये छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेरकर हैं इनकी फिल्म ने अबतक 565 करोड़ रुपये कमा लिये हैं…ये और इनके प्रोड्यूसर-एक्टर सब पैसे गिनने में व्यस्त होंगे और हो सकता है कि दूसरी फिल्म की शूटिंग में भी लग गए हों और सच्चा इतिहास कहकर दिखाई फिल्म का असर नागपुर में देखा जा रहा है। शुरू से ही कहा था कि ये स्क्रीन का गुस्सा लोगों में उतारने की कोशिश तो नहीं है।”
ये छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेरकर हैं इनकी फिल्म ने अबतक 565 करोड़ रुपये कमा लिये हैं…ये और इनके प्रोड्यूसर-एक्टर सब पैसे गिनने में व्यस्त होंगे और हो सकता है कि दूसरी फिल्म की शूटिंग में भी लग गए हों और सच्चा इतिहास कहकर दिखाई फिल्म का असर नागपुर में देखा जा रहा है।
शुरू से… pic.twitter.com/5QVQezqaO5— Saurabh (@sauravyadav1133) March 18, 2025
सैयदा नामक यूजर ने हिंसा के लिए विक्की कौशल को जिम्मेदार ठहरा दिया।
The Art. The Artist pic.twitter.com/pa4BuewlSR
— Syyeda_ (@Syyeda_) March 18, 2025
इसी तरह एक अन्य यूजर ने भी फिल्म छावा को दोषी ठहराने की कोशिश की।
All credit goes to👇👇#NagpurViolence pic.twitter.com/rhGqmCV5xF
— Parinda🕊 (@Parthian_1) March 17, 2025