भारत ने दुबई में खेले गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीत ली है। अब टूर्नामेंट के मेज़बान पाकिस्तान ने ICC से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पुरस्कार वितरण समारोह की शिकायत की है। दरअसल, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए थे। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला गया था, यहां तक कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपना मैच खेलने के लिए भी दुबई जाना पड़ा था। इसके बाद से पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की खूब आलोचना कर रहे थे, यहां तक कि फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में पीसीबी के किसी प्रतिनिधि को मंच पर नहीं भेजा गया था।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपने प्रतिनिधि की अनदेखी करने पर PCB ने ICC के सामने विरोध दर्ज कराया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि PCB ने ICC प्रबंधन को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर विरोध जताया है कि स्टेडियम में मौजूद उसके प्रतिनिधि को समारोह के लिए पोडियम पर आमंत्रित क्यों नहीं किया गया। अधिकारियों ने कहा कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ICC को बताया है कि वह फाइनल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह सोमवार को देश की संयुक्त संसद के सत्र में व्यस्त थे। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।
नकवी की जगह पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद फाइनल में शामिल हुए लेकिन ICC प्रोटोकॉल के मुताबिक, वह समारोह में शामिल होने के पात्र नहीं थे, जिस पर पीसीबी ने आपत्ति जताई है। बोर्ड के करीबी अधिकारियों ने सोमवार को टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, “PCB ने प्रेजेंटेशन समारोह में PCB सीओओ और सीटी 25 टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को शामिल न करने के लिए ICC के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है।”
आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार आईसीसी के प्रमुख पुरस्कार और ट्रॉफी वितरित करते हैं, जबकि मेजबान देश का प्रतिनिधित्व पोडियम पर होता है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर ट्वोस, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और BCCI सचिव देवजीत सैकिया पोडियम पर थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने यह रुख अपनाया है कि जब सैकिया और ट्वोस को अपने-अपने बोर्ड के प्रमुख न होने के बावजूद पोडियम पर आमंत्रित किया जा सकता है, तो अहमद को भी पोडियम पर आमंत्रित किया जाना चाहिए था। मामले से अवगत अधिकारियों ने कहा कि अपने पत्र में PCB ने कार्यक्रम के दौरान आईसीसी द्वारा की गई विभिन्न गलतियों की ओर इशारा किया है। एक अधिकारी ने कहा, “ICC ने इस आयोजन के दौरान कई गलतियां कीं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान प्रसारण फीड पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ‘लोगो’ को बदलना और फिर लाहौर में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजाना शामिल है।”
ICC के चैयरमेन जय शाह हैं और ऐसे में पाकिस्तान की शिकायत पर अंतत: उन्हें ही कार्रवाई करना है। जय शाह खुद भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मौजूद थे और उन्होंने भारत द्वारा न्यूज़ीलैंड को फाइनल में हराने के बाद रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी थी।