पटना, 29 मार्च| केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने वक्फ बिल पर जारी घमासान के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। आठवले ने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक आम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। ये बिल उन लोगों के खिलाफ है जो वक्फ की संपत्ति पर जबरन कब्जा जमाए हुए बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से सबसे ज्यादा लाभ देश के आम मुसलमानों को ही होगा क्योंकि आज जिन संपत्तियों पर चंद ठेकेदार क़ाबिज़ हैं, उनका कब्जा आम मुसलमानों के हाथ में आ सकेगा। आठवले ने कहा कि इसीलिए सिर्फ कुछ लोगों को ही वक्फ संशोधन बिल से दिक़्क़त है और वो दूसरों को भी गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि वो वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करें, क्योंकि ये आम मुस्लिमों के पक्ष में है।
यही नहीं आठवले ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान को भी सही ठहराया। उन्होंने कहा कि “ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है और अगर इससे बचना है तो बंगाल की जनता को ममता को हटाना पड़ेगा और भाजपा को लाना पड़ेगा।” इससे पहले फिल्म कलाकार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को जिताने की अपील की थी और कहा था कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो बंगाल में हिंदू समाप्त हो जाएंगे।
आठवले तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये ऐलान भी किया कि भले ही उनकी पार्टी बिहार में एक भी सीट पर चुनाव न लड़े, लेकिन वो एनडीए का सपोर्ट करेगी। उन्होंने कहा कि वो एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए भी आएंगे और उनके कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे। आठवले ने इस दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है।




























