नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। आरोप है कि शाखा में जिस वक्त यह हमला हुआ, तब वहां बच्चे मौजूद थे। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने CCTC फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना ठाणे जिले के डोंबिवली के वीर सावरकर नगर की है। संजू चौधरी नामक स्थानीय स्वयंसेवक ने यहां हर शाम शाखा लगानी शुरू की थी। इसमें करीब 35 बच्चे शामिल होते थे। रविवार (9 मार्च, 2025) की शाम भी शाखा में कई बच्चे आए हुए थे। इसी दौरान देर शाम करीब 8 बजे, जब शाखा में बच्चों को खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
आरोप है कि आरोपितों ने काफी देर तक पत्थरबाजी की। इस दौरान शाखा में बच्चों को किसी तरह बचाते हुए संजू चौधरी उन्हें मैदान से दूर ले गए। पत्थरबाजी थमने के बाद शाखा संचालकों ने स्थानीय तिलकनगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। शाखा संचालकों की शिकायत और वहां मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स में शाखा में शामिल एक स्वयंसेवक के हवाले से कहा जा रहा है कि इससे पहले भी इस शाखा में पत्थरबाजी हो चुकी है। बीते एक महीने में पत्थरबाजी की यह दूसरी घटना है।
इस मामले में तिलकनगर थाने में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर तैनात विजय कुमार कदम ने एक बयान में कहा है कि हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। रविवार रात 8 बजे जब यह घटना हुई, तब RSS की शाखा के बच्चे मैदान में ट्रेनिंग ले रहे थे।शिकायत के आधार पर BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
बता दें इससे पहले अक्टूबर 2024 में राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शरद पूर्णिमा पर खीर बांटने का कार्यक्रम रखा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने चाकू और डंडों से कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में 7 स्वयंसेवक घायल हो गए थे।