कांग्रेस का हिंदुओं के खिलाफ आदेश जारी का पुराना इतिहास रहा है। अब होली को लेकर तेलंगाना में ‘तुगलकी’ फरमान जारी किया गया है। दरअसल, तेलंगाना में हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने होली खेलने को लेकर को लेकर एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि होली मनाने वाले हिंदू बिना सहमति के किसी पर रंग-गुलाल या पानी ना डालें। इसके साथ ही एक साथ बाइक लेकर निकलने पर भी रोक लगा दी गई है। इस आदेश पर BJP ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “हैदराबाद शहर में सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिच्छुक व्यक्तियों, स्थानों और वाहनों पर रंग-गुलाल या रंगीन पानी फेंकना परेशानी का कारण बन सकता है। सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाएं।”

नोटिस में आगे कहा गया है, “इससे शांति व्यवस्था भंग होने और जनता को असुविधा या खतरा होने की आशंका है। होली महोत्सव-2025 के उत्सव के संबंध में यह आदेश 13 मार्च को शाम 6 बजे से 15 मार्च से 6 बजे सुबह तक लागू रहेगा।” नोटिस के अनुसार, इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर हैदराबाद सिटी पुलिस अधिनियम 1348 फसली की धारा 76 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
बता दें कि हैदराबाद सिटी पुलिस अधिनियम 1348 फसली की धारा 76 में कहा गया है कि हैदराबाद सिटी पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने पर 50 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा या फिर 8 दिनों तक की कैद या दोनों से दंडित किया जा सकता है। कानून में एक महीने तक की कैद या 100 रुपए तक का जुर्माना या दोनों का भी प्रावधान है।
वहीं, साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने भी हैदराबाद पुलिस की ही तरह का एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में हिंदुओं को अजनबियों, सार्वजनिक स्थानों और वाहनों पर रंग या पानी फेंकने और एक साथ कई वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
तेलंगाना पुलिस द्वारा जारी इस इन आदेशों की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आलोचना की है। साथ ही सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हिंदुओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। BJP तेलंगाना ने एक्स (X) पर एक पोस्ट कर कहा है, “ईद के जश्न को कोई रोक नहीं होती है, कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाता। अब ऐसा भेदभाव क्यों?”
वास्तव में देखें तो ईद या इस्लामी त्योहारों पर बड़ी संख्या में इस्लामवादी सड़कों पर नमाज पढ़ते व तलवार समेत अन्य हथियार लहराते नजर आते हैं। हालांकि हिंदू त्योहारों पर सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी कर दिए जाते हैं।