जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस बर्बर हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, और इसके बाद केंद्र सरकार ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा है अब भारत आतंकवाद की बची-खुची जड़ों को भी उखाड़ फेंकेगा। हर आतंकी को उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा, चाहे वह कहीं भी छिपा हो। ऐसे में भारत की सख्त प्रतिक्रिया को लेकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है। LOC पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं जवानों की तादाद बढ़ा दी गई है और उन्हें बंकरों में रहने का आदेश भी दिया गया है। इधर, हालात की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। वहां से वह सीधे विक्टर फोर्स हेडक्वार्टर जाएंगे, जहां आतंकी घटनाओं और LOC पर हो रही हरकतों की उच्चस्तरीय समीक्षा होगी। जनरल द्विवेदी घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था और पाकिस्तान द्वारा हो रहे संघर्षविराम उल्लंघनों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
Army chief General Upendra Dwivedi has reached Srinagar, J&K and is being briefed by the 15 Corps Commander on the security situation and actions being taken by the formations against terrorists inside own territory and Pakistan Army attempts to violate the ceasefire along the… pic.twitter.com/bHXJCLJO25
— ANI (@ANI) April 25, 2025
सेना प्रमुख की कमांडरों संग हाई-लेवल बैठक जारी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचते ही हाई अलर्ट मोड में आ गए हैं। उन्होंने 15 कोर के कमांडरों के साथ सुरक्षा हालात पर एक अहम बैठक शुरू की है, जो इस वक्त भी जारी है। इस मीटिंग में कोर कमांडर उन्हें घाटी के भीतर आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों की विस्तार से रिपोर्ट भी पेश की जा रही है।
जनरल द्विवेदी पूरे मामले की गहराई से समीक्षा कर रहे हैं और सेना के जवाबी एक्शन को लेकर हर एंगल पर फीडबैक ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सेना के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि अब केवल बचाव नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की दिशा में रणनीति तैयार हो रही है। आतंकवाद को खत्म करने के मिशन में सेना पूरी तरह जुट चुकी है।
बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक जबरदस्त मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। India Today की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली के रूप में हुई है। यह ऑपरेशन उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयासों को तेज कर दिया है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे, की हत्या में शामिल थे। सुरक्षा बल अब पाकिस्तान और स्थानीय आतंकवादियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।