मेरठ में सड़क पर नमाज बैन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल एसपी ने कड़ा आदेश दिया था कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और यहां तक कि उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया जाएगा। एसपी के इस आदेश पर कुछ लोग राजनीति की रोटियां सेंकने लगे और कुतर्क गढ़ने लगे की सिर्फ मुस्लिम ही नहीं हिन्दू भी सड़कों पर भंडारे और कांवड़ यात्रा करते हैं। ये मुद्दा इन दिनों सुर्खियां बटोर ही रहा था कि पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को लेकर अफसरों के फैसले का समर्थन किया है. इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने स्पष्ट कहा, ‘‘ठीक तो बोला है मेरठ में सड़क चलने के लिए होती है। और जो लोग हाय तौबा मचा रहे हैं उन्हें महाकुंभ में आए हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए…. और आप ईद में कौन सा प्रदर्शन करेंगे आप घंटों सड़क जाम करेंगे नमाज पढ़ने के नाम पर…. नमाज पढ़ने की जगह आपका ईदगाह होगा आपकी मस्जिद होगी लेकिन सड़क नहीं हो सकती”
अनुशासन का पालन करना भी सीखना होगा – सीएम योगी
सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के अधिकारियों के फैसले का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “सड़कें चलने के लिए होती हैं, और जो लोग इस पर हंगामा कर रहे हैं, उन्हें महाकुंभ में आए हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए थे, लेकिन कहीं भी लूटपाट, आगजनी, छेड़छाड़, तोड़फोड़ या अपहरण जैसी घटनाएं नहीं हुईं। यह अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। लोग श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए।” सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि त्योहार, उत्सव या कोई भी आयोजन अनुशासनहीनता का कारण नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर आपको सुविधा चाहिए, तो उस अनुशासन का पालन भी सीखना होगा।”
बुलडोजर यूपी की जरूरत – सीएम योगी
इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने लोगों द्वारा किए जा रहे कुतर्कों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “क्या कावड़ यात्रा से तुलना कर रहे हो? हमने तो बस ताजिया का साइज छोटा करने को कहा था, ताकि हाईटेंशन तारों के संपर्क में आकर कोई दुर्घटना न हो और मौतें न हों। उसी तरह कावड़ यात्रा में DJ की आवाज़ के लिए भी हम बात करते हैं। मैं अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करता हूं। मेरे लिए राष्ट्र सबसे ऊपर है। अगर मेरा देश सुरक्षित है, तो मेरा ‘धर्म’ भी सुरक्षित है, और अगर ‘धर्म’ सुरक्षित है, तो यह कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।” वहीं, यूपी में बुलडोजर एक्शन के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, “बुलडोजर कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि यूपी की आवश्यकता थी, और उसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से हमने करना सिखाया।”