कोरोना महामारी के दौरान अपनी ट्रॉफियां बेचकर धन जुटाने और फिर पीएम केयर्स फंड में दान करने वाले तीन बार के जूनियर गोल्फ विश्व चैंपियन अर्जुन भाटी को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अर्जुन भाटी ने खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही, उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है।
मीडिया से बात करते हुए अर्जुन भाटी ने कहा है, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा परिवार और मैं बहुत आभारी हूं। मैं इस पुरस्कार से बेहद खुश और उत्साहित हूं। मैं भारत सरकार को मुझे चुनने और इस सम्मान के योग्य समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कोविड-19 के दौरान अपनी 102 ट्रॉफियां बेचीं और 4,30,000 रुपये जुटाए, जो मैंने पीएम केयर्स फंड में दान किए। मेरा उद्देश्य देश की सेवा करना था। मेरी दादी ने मुझे अपनी एक साल की पेंशन भी दान के लिए दी थी। इससे मुझे प्रेरणा मिली कि मैं गोल्फ खेलने के अलावा किसी भी तरह से योगदान दूं।”
भाटी ने आगे कहा, “गोल्फ हमारे देश में धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। अधिक लोग इस खेल को अपना रहे हैं। कपिल देव के हमारे टूर के अध्यक्ष बनने और गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया की विभिन्न पहलों के साथ गोल्फ में बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया को भारत की प्रतिभा को पहचानना चाहिए। युवा प्रोत्साहित हो रहे हैं, और अगर भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो यह हमारी क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा।”
गोल्फ खेलने और अब राष्ट्रीय पुरुस्कार मिलने तक की अपनी यात्रा को लेकर भाटी ने कहा, “मैंने 9 साल की उम्र में स्कूल में पहली बार गोल्फ खेला था। शुरू में मेरे माता-पिता ने सपोर्ट नहीं किया था। तब गोल्फ इतना लोकप्रिय भी नहीं था। लेकिन जब उन्होंने मेरा जुनून और समर्पण देखा, तो वे मेरे सबसे बड़े सपोर्टर बन गए। मैं पिछले 10 साल से खेल रहा हूं और तीन साल पहले प्रोफेशनल बन गया।”
अर्जुन भाटी ने यह भी कहा, “साल 2023 में मुझे विराट कोहली फाउंडेशन से पुरस्कार मिला, जो बहुत प्रेरणादायक रहा। 2019 में मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर इवेंट में विराट कोहली से मिलना प्रेरणादायक था। उनकी समर्पण और फिटनेस व्यवस्था ने मुझे और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।”
खेलों को बढ़ावा देने में सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “नीरज चोपड़ा की सफलता सरकार के समर्थन का प्रमाण है। पिछले 7-8 वर्षों में सरकार ने एथलीटों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। युवा प्रतिभाओं को सपोर्ट करने के लिए अब विभिन्न संगठन और योजनाएं मौजूद हैं।”
भाटी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “जब कोई एथलीट प्रधानमंत्री से मिलता है, तो यह बहुत बड़ा सम्मान होता है। इससे हमें प्रेरणा मिलती है। जब पीएम मोदी ने कोविड-19 के दौरान मेरे दान के बारे में ट्वीट किया, तो मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला। एथलीटों के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर समर्थन वास्तव में प्रेरणादायक है।”