भाजपा शासित हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, जो न सिर्फ़ प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बन सकता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर एक जनकल्याणकारी घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा के SC और OBC वर्ग के छात्रों की मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी महंगी उच्च शिक्षा का पूरा खर्च अब राज्य सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हरियाणा का कोई SC या OBC छात्र देश के किसी भी मेडिकल या इंजीनियरिंग संस्थान से पढ़ाई करता है, तो उसके ट्यूशन फीस से लेकर हॉस्टल तक का 100% खर्च राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजना के तहत कवर किया जाएगा। इस योजना को सुचारु और पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है। गुरुग्राम में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि ‘अब किसी भी SC-OBC बच्चे का सपना केवल पैसे की कमी की वजह से अधूरा नहीं रहेगा।’
आज 13 अप्रैल के ऐतिहासिक दिन पर नई दिल्ली में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित “राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन” में उपस्थित प्रबुद्धजनों को राम-राम कर संबोधित किया।
इस अवसर पर जलियाँवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन कर,… pic.twitter.com/QcxOeaFZ6y
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 13, 2025
सस्ती दरों पर एजुकेशन लोन और OBC क्रीमी लेयर सीमा में बढ़ोतरी
कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिर्फ घोषणाएं नहीं कीं, बल्कि पिछड़े वर्गों और महिलाओं की शिक्षा के प्रति अपनी सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को पूरे भाव से सामने रखा। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन करते हुए कहा कि जिस तरह फुले जी ने महिला और वंचित तबकों की शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ी, उसी रास्ते पर चलते हुए हरियाणा सरकार भी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।
सीएम सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे OBC और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं, जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये तक है, उन्हें देश के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। यही नहीं, अगर कोई छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता है, तो उसे 20 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मात्र 4% की न्यूनतम ब्याज दर पर मिलेगा। यह कदम उन परिवारों के लिए राहत की सांस जैसा है, जिनकी आर्थिक स्थिति बच्चों के सपनों के आड़े आ रही थी। अब कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों की कमी के चलते अपनी काबिलियत से समझौता नहीं करेगा।
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा को भी 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने की घोषणा की। इससे बड़ी संख्या में छात्रों को आरक्षण और योजनाओं का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा, “अपने बच्चों को पढ़ाओ, उन्हें आगे बढ़ाओ। यही महात्मा फुले के विचारों को जीवित रखने का असली तरीका है।”